मंत्री के बेटे को जमानत, निर्दोष बेटी जेल में: सतीश चंद्र

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने भाजपा पर साधा निशाना

बसपा सरकार में हुआ प्रदेश का विकास

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्र ने मंगलवार को घाटमपुर के परास गांव में जनसभा में कहा कि भाजपा झूठे वादे करती है। बसपा सरकार में खूब विकास कार्य कराए गए थे। उन्होंने पुलिस मुठभेड़ और ब्राह्मïणों के मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कानपुर के ब्राह्मïण की निर्दोष बेटी जेल में बंद है और लखीमपुर-खीरी में किसानों को कुचलने वाला केंद्रीय मंत्री का बेटा चार महीने में छूट गया। उन्होंने जनता से पार्टी प्रत्याशी प्रशांत अहिरवार को जिताने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा बैंक के घोटालेबाजों को विदेश भेजती है और फिर घाटे में गई बैंक को बेचती है। हाल में ही एक 25 हजार करोड़ का घोटाला और हुआ है। दोनों चरणों में बसपा जीत रही है। हाथी दौड़ रहा है और सीधे लखनऊ जाकर रुकेगा। बसपा सरकार में मुख्यमंत्री मायावती ने 23 नए जिले बनाए थे। 29,500 अंबेडकर ग्राम बनाकर विकास कराया। 5,500 जूनियर हाईस्कूल बनाए। दिव्यांगों के लिए तथा अरबी-फारसी भाषा के विश्वविद्यालय बनाए। 2007 से पहले प्रदेश में 6,500 मेगावाट बिजली उत्पादन होता था। बसपा सरकार में इसे बढ़ाकर 13,500 मेगावाट किया गया था। भाजपा ने 15 लाख रुपये देने का वादा किया, लेकिन दिया नहीं। दो करोड़ नौकरी देने का झूठा वादा किया।

Related Articles

Back to top button