भाजपा सरकार में सुरक्षित महसूस कर रही जनता, तेजी से हो रहा विकास: गडकरी

लखनऊ उत्तर सीट के भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगा समर्थन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी में पूर्ववर्ती सरकार में असुरक्षा का माहौल था और गुंडाराज कायम था। मां-बहनें असुरक्षित थीं। गरीबों की जमीनों को हड़पा जा रहा था और गुंडे व हत्यारे खुलेआम घूमते थे, लेकिन अब गुंडे जेल में हैं और हर कोई सुरक्षित महसूस कर रहा है।
उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डा. नीरज बोरा के समर्थन में मनकामेश्वर वार्ड के गोकरननाथ रोड पर आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पहले कई मायने में धनवान था लेकिन जनता गरीब थी। इस प्रदेश में पर्याप्त पानी है। गंगा और यमुना जैसी नदियां हैं। खेती के बहुत अवसर हैं, लेकिन विकास न होने से यहां की जनता गरीब थी। उनके पास न तो रोजगार था, न बिजली मिलती थी और सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे थे। आज माहौल बदला है। हर किसी को पर्याप्त बिजली मिल रही है। विकास का यह हाल है कि प्रदेश में जगह-जगह फ्लाईओवर बन गए हैं और एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यूपी में योगी सरकार आने के बाद विकास हुआ है। योगी सरकार ने गुंडों को जेल भेजने के साथ ही सरकारी जमीनों को खाली कराया है। शुगर मिल बंद हो रही थी और किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा था। आज किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है। किसान अन्नदाता ही नहीं ऊर्जादाता भी बन रहा है। गडकरी ने कहा कि लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस वे का काम तेजी से चल रहा है और अब लखनऊ से कानपुर का सफर आधा घंटे में तय हो जाएगा। उन्होंने बेहतर बिजली व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि जब वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और यूपी में आते थे तो मंच के पीछे जनरेटर चलने की आवाज आती थी और वह उसके आदी हो गए थे, लेकिन अब यह आवाज सुनाई नहीं देती।

Related Articles

Back to top button