मोदी नहीं चाहते गरीबों के हाथों में सत्ता आए: खरगे

बोले- पीएम का एक ही काम गांधी परिवार को गाली देना

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सुकमा। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते हैं कि गरीबों के हाथों में सत्ता आए। वह अपने आप कहते रहते हैं कि वह गरीब थे और मेरा प्रधानमंत्री बनना किसी को सहन नहीं हो रहा। वह इस तरह का भाषण देते रहते हैं। क्या भूपेष बघेल ने कभी कहा कि वे पिछड़ा वर्ग से हैं? क्या उन्होंने कहा कि भाजपा वाले उन्हें सहन नहीं कर रहे। उन्होंने कभी इस तरह का कोई बयान नहीं दिया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सुकमा में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह गांधी परिवार को गाली देते रहते हैं। क्या राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री रहे हैं? क्या प्रियंका गांधी वाड्रा कभी प्रधानमंत्री रही हैं? क्या सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद स्वीकार किया? राजीव गांधी जी के बाद उस घर के लोग कोई प्रधानमंत्री नहीं बने। उन्होंने कहा कि पिछले 40 साल से गांधी परिवार के घर से कोई भी किसी पद पर नहीं है, कोई मंत्री नहीं, कोई मुख्यमंत्री नहीं, कोई केंद्रीय मंत्री नहीं और कोई प्रधानमंत्री नहीं। ऐसे लोगों को वह (प्रधानमंत्री मोदी) रोज उठकर गाली देते हैं।

चुनाव के बाद ही पीएम पर फैसला

मल्लिकार्जुन खरगे ने विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के प्रधानमंत्री पद से जुड़े सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि चुनकर आने के बाद सभी साथ बैठेंगे और निर्णय लेंगे। करीब 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव होगा. चुनाव में वक्त कम है। ऐसे में इंडिया अलायंस का पीएम चेहरा कौन होगा, इस बारे में मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस का रुख साफ कर दिया है।

भाजपा बस झूठ बोलती है

मल्ल्किार्जुन खडग़े ने लोगों से कहा कि कांग्रेस ने आपके लिए जो भी काम किए, भाजपा उसे खत्म कर रही है। भाजपा सरकार में अमीर और अमीर बन रहा है, गरीब और गरीब हो रहा है। इसलिए हमें कांग्रेस को वोट देना है, कांग्रेस को जितना है। उन्होंने कहा कि मैं मोदी सरकार से पूछना चाहता हूं- जिस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार लोगों की मदद कर रही है, क्या बीजेपी सरकार भी गुजरात में ऐसा कर रही है? भाजपा को बस झूठ बोलना आता है, लेकिन काम करना नहीं आता। उन्होंने कहा कि आप सभी हाथ के निशान पर वोट दें। हाथ को मजबूत बनाएंगे तो सब मजबूत बन जाएगा। हमारे हाथ काम करने वाले हाथ हैं… सिर्फ फूल पकडऩे वाले नहीं। उन्होंने कहा कि आज हर जरूरी चीज महंगी होती जा रही है। पेट्रोल-डीजल, दाल, प्याज, बीज, खाद सभी के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हमें महंगाई बढ़ाने वाली ऐसी सरकार नहीं चाहिए इसके बाद उन्होंने संवाददताओं से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि उन्हें जो कहना है कहने दीजिए, हम 75 (सीटें) पार करेंगे, उससे कम नहीं। हम बच्चों को प्राइमरी से पोस्ट-ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा देंगे, महिलाओं को सिलेंडर देंगे। सीएम को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव बाद निर्वाचित विधायक तय करेंगे कि कौन सीएम होंगे।

वीर सावरकर मामले में हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को दिया 2 दिसंबर तक का समय, दाखिल कर सकते हैं आपत्ति

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । वीर सावरकर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल परिवाद खारिज करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली निगरानी याचिका पर उनके वकील ने वकालतनामा दाखिल किया है। एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हरबंश नारायण ने राहुल गांधी को उनकी आपत्ति दाखिल करने के लिए दो दिसंबर की तारीख तय की है। इससे पहले राहुल गांधी के वकील ने कोर्ट में अर्जी देकर आपत्ति दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय मांगा था। गौरतलब है कि याचिका दायर करके निगरानी कर्ता नृपेंद्र पांडे के बताया था कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो पदयात्रा के दौरान 17 नवंबर 2022 को महाराष्ट्र के अकोला में वैमनस्यता पैदा करने के लिए वीर सावरकर पर अमर्यादित टिप्पणी की है। इस मामले में नृपेंद्र ने एमपीएमएलए के विशेष एसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग वाली अर्जी देकर कहा था कि राहुल ने देश के समस्त स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है।

Related Articles

Back to top button