भाजपा में ही गरीबों व वंचितों का भला : मोदी
- भाजपा सरकार के काम को बताने के साथ ही सपा, बसपा तथा कांग्रेस को घेरा
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में चरणवार प्रचार कार्यक्रम को गति देने में लगे प्रधानमंत्री मोदी आज बाराबंकी पहुंचे। वहां दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के राम सनेही घाट में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान भाजपा सरकार के काम को बताने के साथ ही सपा, बसपा तथा कांग्रेस को घेरा। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार ही गरीबों तथा वंचितों का भला कर सकती है। उत्तर प्रदेश में भाजपा से पहले शासन करने वाले लोग घोर परिवारवादी लोग नहीं चाहते कि गरीबों का भला हो। उन्होंने कहा कि घोर परिवावादियों ने ना तो उत्तर प्रदेश के साथ इंसाफ किया और ना ही आगे कर पाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दशकों तक जिन घोर परिवारवादियों की सरकार रही। उन्होंने प्रदेश के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। इन घोर परिवारवादियों ने यूपी के लोगों को कभी भी खुलकर अवसर ही नहीं दिया।
पीएम मोदी ने इस सभा से बाराबंकी के साथ ही अयोध्या तथा पास के अन्य जिलों पर भी असर डाला। उनकी सभा में कई विधानसभा सीटों के उम्मीदवार के साथ कार्यकर्ता भी एकत्र होंगे। प्रधानमंत्री मोदी पूर्वांचल का द्वार कहे जाने वाले बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट में बाराबंकी व अयोध्या संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इनका जनसभा स्थल दरियाबाद विधानसभा के भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर दयारामपुरवा गांव था। 2017 के विधान सभा चुनाव के दौरान बाराबंकी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली हुई थी, जिसके बाद यहां की छह में से पांच सीटें भाजपा को मिली थीं। इसमें भी दरियाबाद से सतीश चंद्र शर्मा ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 50 हजार से अधिक वोट से शिकस्त दी थी, जो जिले की सबसे बड़ी जीत थी।
10 मार्च के बाद सब बदलेगा : राना
लखनऊ। यूपी में चौथे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है लेकिन कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने की शिकायतें सामने आ रही हैं। मशहूर शायर मुनव्वर राना का नाम वोटर लिस्ट से गायब है। बताया जा रहा है कि इसके चलते वह लखनऊ में अपना वोट नहीं डाल पाए हैं। मुनव्वर राना ने कहा कि मेरा वोटर लिस्ट में नाम नहीं है। इसलिए मैं वोट डालने नहीं जा पाऊंगा। राना लखनऊ के कैंट विधानसभा के वोटर हैं। मुनव्वर राना ने मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जंगल में चिड़िया की हैसियत क्या है? इसी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी एक शेर हैं। वो लगातार दहाड़ रहे हैं। ऐसे में हम जैसी चिड़ियाओं की आवाज कहां सुनाई देगी। राना ने कहा कि मैं तो कबूतर की तरह हूं, मेरी कौन सुनेगा। हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के पीछे कोई साजिश है क्या? तो राना ने अपने शायराना अंदाज में इसका जवाब टाल गए। राना ने कहा कि 10 मार्च के बाद सब बदलेगा? जब तक यह हार का मुंह नहीं देखेंगे तब तक इन लोगों को समझ नहीं आएगी।