मोदी को सताया हार का डर, धर्म से हटकर बताने लगे मोदी विजन! 

लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी, बीजेपी की करारी हार को देखते हुए... अपनी बयानबाजी को रोज बदलते हुए दिखाई दे रहें है... और जनता को इमोशनली जोड़ने की कोशिश करने में जुट गए है... देखिए हमारी खास रिपोर्ट...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी जोरों पर हैं… पक्ष और विपक्ष में वार पलटवार का दौर जारी है… देश में यूपी के बाद सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाले राज्य महाराष्ट्र को साधने के लिए बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है… और जनता को साधने के लिए पीएम मोदी रैली और जनसभा कर रहे है… और हर रैली और जनसभा के दौरान अपने बयान बदलते हुए दिखाई दे रहें है… पीएम मोदी पिछले सत्तर साल की तो बात करते हैं… लेकिन अपने दस साल के कार्यकाल की उपलब्धियों के बारे में कभी नही बोलते हैं… खुद लगातार दस साल से पीएम की गद्दी पर विराजमान है… और जनता के लिए शून्य के बराबर काम किया है… वहीं जनता से बताने के लिए पीएम मोदी के पास कोई ठोस काम नही है….

वहीं अपनी नाकामी छुपाने के लिए विपक्ष को घेरने का काम कर रहे है… मोदी ये नहीं बता रहे है कि पिछली सरकारों ने सत्तर सालों में कुछ नहीं किया… लेकिन जनता ने आपको दस साल तक लगातार मौका दिया… इस दौरान आपने जनता के लिए कौन-कौन से काम किया, कितने युवाओं को अपने दस साल के कार्यकाल में रोजगार दिया… कितनी फीसदी महंगाई से जनता को राहत मिली… यही गिना दीजिए… जिससे जनता को पीएम मोदी की के काम के बारे में पता चल जाए और पूरी देश की जनता का वोट पीएम मोदी को मिल जाए और उन्हें रोज बयान बदलने की जरूरत ही न पड़े और देश में पीएम मोदी जो नफरत फैलाने का काम कर रहे है… उसे भी न करना पड़े… और देश की जनता पिछले दो चुनावों की तरह इस बार भी एकतरफा मत देकर आपको दिल्ली की गद्दी का ताज फिर से दे दे… लेकिन आपने अपने कार्यकाल के दौरान जनता के लिए कुछ भी नहीं है…

पीएम मोदी के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है… जिसके चलते अपनी करारी हार से बौखलाए पीएम मोदी रोज अपना बयान बदल रहे है… और पिछली सरकारों को कोसने का काम कर रहे है… बता दें पीएम मोदी को झूठ पर झूठ बोलने पर शर्म भी नहीं आती है… महिला सुरक्षा का दावा करने वाले पीएम मोदी का बयान भी झूठा साबित हो रहा है… पीएम मोदी गुट के नेता ही महिलाओं के साथ योन शोषण कर रहे है… मणिपुर में महिलाओं को निवस्त्र करके घुमाया जाता है… लेकिन आज तक पीएम मोदी ने मणिपुर को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला है… जनता जानना चाहती है कि मणिपुर क्या भारत का हिस्सा नही है… आपको पार्टी के कोई मंत्री नेता आज तक मणिपुर वालों का हाल जानने नहीं गए… और पीएम मोदी विपक्ष को कोसने का काम कर रहे है… आखिर पीएम मोदी कबतक विपक्ष को कासते रहोगे… कभी विपक्ष से बाहर आइए और देश की जनता के दुख और दर्द को समझिए… और देश की जनता की जो बुनियादी सुविधाएं हैं उनको पूरी कीजिए फिर जनता के बीच में जाकर अपनी कमी को छिपाने के लिए विपक्ष को कोसने का काम कीजिए… जनता पीएम मोदी के सभी जुमले को जान और समझ चुकी है… और इसका रिजल्ट दो चरणों को मतदान में दिखाई दे चुका है… वहीं बाकी बचे चरणों के मतदान के बाद से देश से बीजेपी का सफाया होना तय हो गया है…

पीएम मोदी ने दस सालों में सिर्फ जनता को गुमराह करने का काम किया है… जनता के दुख और दर्द को नहीं समझा है… न ही जानने की कोशिश की है… और चुनाव आते ही जनता के बीच में पहुंच कर वोट मांगने के लिए विपक्ष को कोसने का काम करने में जुटे है… और देश में धुव्रीकरण की राजनीति करने में जुटे हैं… वहीं हार की डर से बौखलाए पीएम मोदी सीधे जाति की राजनीति करने में उतर आए और सीधे-सीधे एक विशेष धर्म और जाति को टारगेट पर लिया… जिसका परिमाण तुरंत दूसरे चरण के मतदान में मिल गया है.. वहीं  बाकी के बचे चुनाव में भी बीजेपी का सफाया होना तय है… इस लोकसभा चुनाव में जनता पीएम नरेंद्र मोदी को पूरी तरह से नकार चुकी है… अब पीएम नरेंद्र मोदी कितने भी झूठ बोल ले… लेकिन उसका कोई फायदा नहीं होने वाला है… वहीं इनके झूठ का अब पर्दाफाश हो चुका है… जिसका परिणाम चार जून को मिलेगा…

वहीं महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है…. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महज दो दिनों में पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में छह बड़ी रैलियां करने वाले है…. पीएम मोदी ने सोमवार को सोलापुर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रैली की… और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ गठबंधन पर जमकर हमला बोला….  बता दें कि सोलापुर जिले की माढा तहसील के मालशिरस में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्षी इंडी गठबंधन ने अपने नेताओं को एक-एक साल के लिए प्रधानमंत्री का पद देने की योजना बनाई है…

वहीं विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अपने दागदार इतिहास के बावजूद, कांग्रेस अभी भी देश पर शासन करने का सपना देख रही है…. ये लोग सत्ता हथियाने के लिए तो बंटवारे करते ही रहे हैं…. अब ये लोग नया फॉर्मूला लाए हैं…. ये फॉर्मूला लाए हैं… पांच साल में पांच पीएम… यानी पहले साल एक पीएम…. दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम…. उनके पास यही एक रास्ता बचा है सत्ता हथियाने का, क्योंकि उन्हें देश नहीं चलाना है, उन्हें आपके भविष्य की चिंता नहीं है, उन्हें तो मलाई खानी है… वहीं पिछले दस साल से खुद मलाई का रहे है… और जनता को ठेंगा दिखा रहे हैं… और अपने कार्यकाल के दौरान क्या कुछ किया जनता को बताने का कोई जवाब नहीं है… फिर भी विपक्ष पर कटाक्ष कर रहें है… देश में ऐसा पहली बार हुआ है… जब कोई प्रधानमंत्री नीचता की सारी हदे पार कर चुका है… और फिर भी जनता के सामने वोट मांगने के लिए पहुंच रहा है… और किसी भी प्रकार की कोई शर्म नहीं है…

वहीं आज कांग्रेस और इंडी गठबंधन ओबीसी प्रतिनिधित्व के नाम पर झूठ फैला रहे हैं… इनकी सच्चाई देश के सामने आ गई है… और इससे ये बौखलाए हुए हैं…. इस पूरे चुनाव में, ये इंडी अघाड़ी के जितने लोग हैं, उनका सिर्फ एक ही एजेंडा है मोदी को नई-नई गाली देना…. उनके पास विजन नहीं है…. हमारे पास विजन है और हम इस विजन के लिए ये जीवन खपा देंगे…. आरक्षण को नहीं हटाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि “मैं पहले ही कह चुका हूं, आज अगर बाबासाहेब आंबेडकर चाहें, तो वो भी संविधान नहीं बदल सकते…. मोदी भी नहीं बदल सकता…. आप पांच साल का रिकॉर्ड देख लीजिए… दो हजार उन्नीस से दो हजार चौबीस मोदी के पास उतने वोट्स हैं जितने चाहिए…. पर ये रास्ता हमें मंजूर नहीं…. आरक्षण को जितनी ताकत मैं दे सकता हूं, मैं देने के लिए कमिटेड हूं….

वहीं सोलापुर से बीजेपी उम्मीदवार राम सातपुते को वोट देने की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे इसलिए ताकत चाहिए, कि मैं आपके खिलाफ जो षडयंत्र है, वो कहीं होने ना दूं…. (कांग्रेस ने) ये कर्नाटक में किया है…. मैं आपसे आशिर्वाद मांगने आया हूं, कि आप मोदी को मजबूत करो…. कांग्रेस के 60 वर्षों के राज में एससी/एसटी/ओबीसी परिवारों का हाल ही सबसे खराब रहा…. वो मुसीबत में रहें, तकलीफ में रहें…. मोदी ने उन्हें अपनी प्राथमिकता बनाई… पिछले दस वर्षों में हमने गरीब कल्याण की जितनी भी योजनाएं बनाई, वो सबके लिए हैं… वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार घर-घर, गांव-गांव पहुंची है…. कांग्रेस ने सौ से ज्यादा जिलों को पिछड़ा घोषित कर उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया था…. हमने उन्हें आकांक्षी जिले बनाया… इन जिलों में नई योजनाएं शुरू की गईं…. बहुत कम समय में पच्चीस करोड़ गरीब गरीबी से बाहर निकले हैं…. और ज्यादातर लोग इन्हीं जिलों से हैं….

बता दें कि कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहा जाता था…. मैंने उन्हें पहला गांव कहा…. गांवों के लिए हमने वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम शुरू किया…. अगर मोदी की नजर कांग्रेस की तरह सिर्फ वोटबैंक पर होती…. तो हम चौबीस करोड़ की पीएम जनमन योजना बनाकर सबसे पिछड़ी जनजाति के लिए योजना न बनाता…. उनके लिए काम न करता…. मैं अपने देश के आखिरी व्यक्ति को मजबूत बनाना चाहता हूं… वही पीएम मोदी यह नहीं बता रहे हैं कि उनका क्या विजन है… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन क्या है जनता के सामने आ चुका है… और जनता जान चुकी है… कि पीएम मोदी बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं लेकिन धरातल पर कोई भी योजना उतरती नहीं है… सभी योजनाएं बनती है…जिलों को भर-भर के सौगात दी जाती है.. लोकिन वो सौगाते धरातल पर उतरती हुई दिखाई नहीं देती है… सिर्फ कागजों में सौगात बनकर रह जाती है… और जनता के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता को मिलता ही नहीं है… जिसको देखते हुए देश की जनता पीएम मोदी के  विजन को समझ चुकी है… और देश की जनता ने इस लोकसभा चुमाव में पीएम मोदी को विजन का सफाया करने का मन बना लिया है… और जिसका परिणाम आगामी चार जून को देखने को मिलेगा की जनता पीएम मोदी के विजन को चुनती है… या फिर जनता विकास को चुनती है… यह आने वाला चार जून तय करेगा…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button