दिल्ली में मानसून की दस्तक, पूरे देश में समय से पहले पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मानसून
दिल्लीवासियों का लंबे समय से चल रहा मानसून का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पुष्टि की है कि मानसून ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आधिकारिक रूप से दस्तक दे दी है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्लीवासियों का लंबे समय से चल रहा मानसून का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पुष्टि की है कि मानसून ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आधिकारिक रूप से दस्तक दे दी है।
IMD के अनुसार, इस वर्ष मानसून ने 29 दून को ही पूरे देश को कवर कर लिया है, जबकि इसकी सामान्य तिथि 8 जुलाई मानी जाती है। इसका मतलब है कि मानसून इस साल 9 दिन पहले ही देशभर में सक्रिय हो गया है। IMD की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, मानसून राजस्थान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में भी पहुंच चुका है। इश प्रकार दक्षिण-पश्चिम मानसून ने अपेक्षित समय से पहले तेजी से आगे बढ़ते हुए सम्पूर्ण भारत को अपनी चपेट में ले लिया है।
पिछले साल मानसून दिल्ली में 28 जून को पहुंचा था, जबकि इस साल यह एक दिन बाद 29 जून को पहुंचा। इस बीच, मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और इसके आस-पास के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो आज सुबह 08:30 बजे (IST) रिकॉर्ड किया गया। यह मौसम प्रणाली आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना को भी जन्म दे सकती है। IMD लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
मानसून राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में पहुंच गया है. इस तरह से दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आगे बढ़ते हुए संभावित तारीख से 9 दिन पहले पूरे देश को कवर कर लिया है. पिछले साल मानसून के दिल्ली में आने की तारीख 28 जून को थी. उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और आसपास के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तटीय क्षेत्रों में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. यह स्थिति आज सुबह 08:30 बजे (IST) दर्ज की गई.
इस कम दबाव क्षेत्र से जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से लेकर लगभग 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला है. इसके अगले दो दिनों में उत्तर ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढवाल, उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में भारी बारिश की चेतावनी दी है.
सैटेलाइट इमेज में भारत के ज्यादातर हिस्सों में बादल नज़र आ रहे हैं. नॉर्थ वेस्ट इंडिया और उसके आपस के इलाके उड़ीसा ,झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड में ज्यादा बादल हैं. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, वेस्ट यूपी और दिल्ली एनसीआर में सभी जगह बादल छाए हैं. मानसून टर्फ नॉर्थ में है क्योंकि आज पूरा भारत कवर हो गया है. वैसे इसे ईस्ट वेस्ट टर्फ कहते हैं.
कहां-कहां पर अलर्ट?
हिमाचल और उत्तराखंड में रेड अलर्ट (12 सेंटीमीटर से ज्यादा और तेज बारिश का अनुमान) है. पंजाब, हरियाणा, वेस्ट यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट है. उड़ीसा और झारखंड के लिए रेड अलर्ट है. इसके आलावा वेस्ट बंगाल के लिए ऑरेंज अलर्ट है.
दिल्ली-एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली एनसीआर में आज और कल हल्के से मध्यम रेनफॉल रहने का अनुमान. दो दिन बाद बहुत हल्की बारिश हो सकती है. बारिश न होने पर ह्यूमिडिटी ज्यादा होने पर गर्मी ज्यादा महसूस होगी।
इस बार कैसी होगी बारिश?
मानसून सीजन में इस बार बारिश के सामान्य से ज्यादा होने की संभावना है. उत्तराखंड में बरसात आफत बनकर बरस रही है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आगे भी एक दो दिन में भारी बारिश होने की संभावना है, जिसके लिए मौसम निदेशक ने भी पहाड़ और मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, पौड़ी, चंपावत और ऊधमसिंहनगर में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के द्वारा जारी चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन SDRF और स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हैं. आपदा कंट्रोल रूम से लगातार निगरानी रखी जा रही है, जहां, 24 घंटे मॉनिटरिंग करते हुए मिलने वाली सूचनाओं पर क्विक रेस्पॉन्स किया जा रहा है.



