अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा-कभी मोदी की गारंटी पर भरोसा मत करना

अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमला बोलते हुए कहा, "मोदी जी ने वादा किया था जहां झुग्गी, वहीं मकान... लेकिन हकीकत में वे मैदान बना रहे है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली में झुग्गियां तोड़े जाने के खिलाफ AAP ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि गरीबों को उजाड़ने की साजिश हो रही है.

राजधानी दिल्ली में झुग्गियों को तोड़े जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज (रविवार, 29 जून) जंतर मंतर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 5 महीनों में बीजेपी ने गरीबों का जीना मुश्किल कर दिया है. उन्होंने कहा कि जिन झुग्गियों को हटाया जा रहा है. वहीं से लोग अपना रोजगार करते हैं, महिलाएं आस-पास घरों में काम करती हैं, लेकिन उन्हें सड़कों पर ला खड़ा कर दिया गया है.

अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमला बोलते हुए कहा, “मोदी जी ने वादा किया था जहां झुग्गी, वहीं मकान… लेकिन हकीकत में वे मैदान बना रहे है. ये झूठे प्रधानमंत्री हैं. आगे कभी मोदी की गारंटी पर भरोसा मत करना. इनके नेता कभी आपके घरों में आकर सोते थे, अब उन्हीं घरों को तोड़ने की योजना बना रहे हैं. ड्राइवर, दूधवाले, कामवाली, दुकान वाले सब झुग्गी से आते हैं. दिल्ली की 40 लाख आबादी झुग्गियों में रहती है और इन्हें उजाड़ने की साजिश हो रही है.”

विरोध प्रदर्शन के दौरान अरविंद केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर झुग्गी तोड़ने की कार्रवाई नहीं रोकी गई तो इतना बड़ा आंदोलन होगा कि इसी जंतर मंतर से कांग्रेस की सरकार गई थी, अन्ना आंदोलन हुआ था… रेखा गुप्ता सरकार 3 साल भी नहीं चलेगी. उन्होंने कहा, “यह सरकार झुग्गीवालों को उजाड़ने के बाद एक साल में फ्री बिजली भी बंद कर देगी, स्कूलों की फीस बढ़ा दी गई है, मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए गए हैं, 50 डिग्री की गर्मी.. गरीबों को सड़क पर रहने के लिए बेबस कर रहे हैं और अब आरोग्य मंदिर के नाम पर उन्हें रंग-रोगन कर दिखाया जा रहा है. इन लोगों को सरकार चलानी नहीं आती, बस लूटना आता है.”

प्रदर्शन में भावुक कर देने वाला पल
प्रदर्शन के दौरान एक भावुक क्षण तब आया जब एक व्यक्ति मंच की ओर दौड़ता दिखा. सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, “उसे बैठा दो, मैं उससे मिलकर जाऊंगा.” मंच पर अरविंद केजरीवाल के साथ मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और कई अन्य नेता भी मौजूद थे. आप पार्टी का यह प्रदर्शन झुग्गी निवासियों के समर्थन में एक बड़ा राजनीतिक संदेश देने वाला साबित हुआ है.

Related Articles

Back to top button