सांसद महेश शर्मा की मां ललिता शर्मा का इतने वर्ष की आयु में निधन

गौतमबुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा की मां ललिता शर्मा का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार सेक्टर-94 के श्मशान घाट पर किया गया.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: गौतमबुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा की मां ललिता शर्मा का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार सेक्टर-94 के श्मशान घाट पर किया गया. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे, इसके साथ ही पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, विधायक पंकज सिंह सहित कई हस्तियां सांसद की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचीं.

गौतमबुद्ध नगर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद महेश शर्मा की मां ललिता शर्मा का गुरुवार को निधन हो गया है. वो 85 साल की थीं. आज दोपहर सेक्टर-94 के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ. सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ शोक व्यक्त करने पहुंचे. वहीं, मां के निधन को लेकर महेश शर्मा की ओर से एक पोस्ट में बताया गया, हमारी माताजी ललिता शर्मा धर्मपत्नी स्व0 कैलाश चंद्र शर्मा आज 85 वर्ष के अपने सांसारिक जीवन की यात्रा पूर्ण कर स्वर्गलोक को प्रस्थान कर गई हैं.

इसी पोस्ट में सांसद महेश शर्मा ने आगे लिखा, मां का स्नेह और आशीर्वाद हमारे सबसे बड़े सामर्थ्य रहे हैं. उनका जाना हमारे लिए अत्यंत पीड़ादायक है. उनके संस्कार हमें सदैव मार्गदर्शन देते रहेंगे. सांसद की मां के निधन की सूचना मिलने पर पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की.

विधायक पंकज सिंह ने दी श्रद्धांजलि
कलराज मिश्र ने एक पोस्ट में लिखा,डॉ. महेश शर्मा के नोएडा आवास पर पहुंचकर उनकी दिवंगत माताजी ललिता शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की.नोएडा से विधायक पंकज सिंह भी सांसद की मां के अंतिम दर्शन करने पहुंचे.

नरेंद्र सिंह भाटी भी पहुंचे
एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी भी सांसद महेश शर्मा की मां के अंतिम यात्रा में शामिल हुए. इसे लेकर उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा की पूज्य माताजी के स्वर्गवास पर उनके अंतिम यात्रा एवं अन्त्येष्टि संस्कार में सम्मिलित होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

Related Articles

Back to top button