सलमान खुर्शीद के बयान का सांसद रोत ने किया समर्थन, राजस्थान में सियासी हलचल
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान पर सियासी हंगामा अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक सांसद ने उनके बयान के समर्थन कर दिया है.... देखिए खास रिपोर्ट...
4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान पर सियासी हंगामा अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक सांसद ने उनके बयान के समर्थन कर दिया है…. जिससे सियासत और तेज हो गई है… आपको बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्ता पलट के तीन दिन हो चुके हैं…. नई सरकार का गठन हो गया है… वहां अब भी हिंदुओं को चुन चुन कर निशाना बनाया जा रहा है…. बांग्लादेश के कई शहरों में हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ की गई है… हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है…. उनकी दुकानों में भी लूटपाट हुई है… बांग्लादेश में एक हिंदू काउंसिलर की हत्या हो चुकी है… इस बीच पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर विवादित बयान दिया है… और उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में जिस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं…. वैसी भारत में भी हो सकती हैं…. भले ही सतह पर चीजें सामान्य ही क्यों ना नजर आएं…
बता दें कि खुर्शीद शिक्षाविद मुजीबुर्रहमान की किताब शिकवा-ए-हिंद, द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडियन मुस्लिम्स’ की लॉन्चिंग के मौके पर पहुंचे थे…. जहां उन्होंने ये बयान दिया है… खुर्शीद ने कहा कि कश्मीर में सब कुछ सामान्य लग सकता है…. यहां सब कुछ सामान्य लग सकता है… हम जीत का जश्न मना रहे हैं…. हालांकि निश्चित रूप से कुछ लोगों का मानना है कि वह जीत या 2024 की सफलता शायद मामूली थी…. शायद अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है…. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है…. वह यहां भी हो सकता है…. हमारे देश में इसका प्रसार, चीजों को उस तरह फैलने से रोकता है…. जिस तरह से यह बांग्लादेश में फैला है…. भारत की जनता भी मोदी की तानाशाही से परेशान है… उसके अंदर भी आग भरी पड़ी है…
आपको बता दें कि बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से सांसद और आदिवासी नेता राजकुमार रोत ने खुर्शीद के बयान को दोहराया है… और उन्होंने कहा है कि देश में जिस तरह के हालात हैं इससे यह डर लगने लगा है कि कहीं आने वाले समय में भारत की स्थिति भी बांग्लादेश देश जैसी नहीं हो जाए…. बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने बांग्लादेश को लेकर बड़ा बयान दिया था… और उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में जिस तरह की घटनाएं देखने को मिल रही हैं…. वैसी स्थिति भारत में भी हो सकती है…. भले ही सतह पर स्थिति सामान्य क्यों न नजर आ रही हो…. कश्मीर में सब कुछ सामान्य दिख सकता है और लग भी सकता है… सच तो ये है कि सतह के नीचे कुछ है… बांग्लादेश में जो हो रहा है वह यहां भी हो सकता है….
धर्म और जाति की राजनीति के लिए भारत आदिवासी पार्टी और अन्य पार्टियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी व एनडीए गठबंधन के नेताओं से धर्म… और जाति की राजनीति नहीं करने का आह्वान किया है…. साथ ही उन्होंने कहा कि हम बार-बार राजनीति को धर्म से अलग रखने की बात करते आए हैं…. लेकिन बीजेपी हमेशा धर्म और जाति की राजनीति करती आई है… जिससे समाज में अलगाववादी सोच पनपने लगी है.. जो देश के लिए बहुत घातक है… बता दें कि एक बुक लॉन्चिंग के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ने शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन का भी जिक्र किया…और उन्होंने मेरा यह कहना आपको बुरा लगेगा कि शाहीन बाग प्रदर्शन फेल हो गया… वहीं बहुत से लोग मानते हैं कि शाहीन बाग सफल हुआ…. लेकिन मैं जानता हूं कि शाहीन बाग से जुड़े लोगों के साथ क्या हो रहा है…. शाहीन बाग से जुड़े बहुत से लोगों को तो अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है… मुझे यकीन है कि शाहीन बाग जैसा प्रदर्शन दोबारा नहीं होगा….
बता दें कि बांसवाड़ा में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर हुए कार्यक्रम में रोत ने कहा कि देश में धर्म…. और जाति की राजनीति हावी होती जा रही है…. जिसके चलते सभी समाजों में डर फैल गया है… और यहां के लोग भय ग्रस्त हैं…. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि जिस प्रकार अभी बांग्लादेश के हालात उत्पन्न हुए हैं…. कहीं आने वाले समय में भारत में भी ऐसे ही हालात उत्पन्न ना हो जाए… वहीं अब देखना होगा इन बयानों का सरकार के ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है… यह तो आने वाला वक्त तय करेगा.. इस खबर में फिलहाल इतना ही… ऐसी ही तमाम राजनीतिक खबरों के लिए बने रहिए और देखते रहिए… 4 पीएम राजस्थान… धन्यवाद…