मथुरा में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर बड़ा फैसला, नगर निगम ने प्रस्ताव पारित किया

महापौर अग्रवाल ने कहा कि बिहारी जी के दर्शन के लिए हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार कॉरिडोर का निर्माण कराना चाहती है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मथुरा-वृंदावन नगर निगम ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के चारों ओर कॉरिडोर निर्माण को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए पांच एकड़ क्षेत्र में कॉरिडोर बनाए जाने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। यह फैसला सोमवार को नगर निगम की बैठक में भारी हंगामे के बीच लिया गया। बैठक में महापौर विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त जगप्रवेश, और सभी वार्डों के पार्षद मौजूद रहे। भाजपा से जुड़े पार्षदों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया, जबकि विपक्षी पार्षदों ने इसका विरोध किया।

वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कारिडोर बड़ा फैसला, इस प्रस्ताव को मिली मंजूरी
मथुरा में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर बड़ा फैसला हुआ है. नगर निगम ने मंदिर के चारों ओर पांच एकड़ में कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव पास किया है महापौर अग्रवाल ने कहा कि बिहारी जी के दर्शन के लिए हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार कॉरिडोर का निर्माण कराना चाहती है.

‘बांके बिहारी लाल की जय’ के जयकारे लगाए
महापौर की इस बात पर भाजपा व सहयोगी पार्षद तो ‘बांके बिहारी लाल की जय’ के जयकारे लगाने लगे जबकि बांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र से कांग्रेस पार्षद घनश्याम चौधरी ने कड़ा विरोध जताया. उनका कहना था कि कॉरिडोर निर्माण से वृंदावन की कुंज गलियों का प्राचीन स्वरूप एवं संस्कृति नष्ट हो जाएगी, साथ ही सैकड़ों लोग प्रभावित होंगे. इस मौके पर महापौर ने मंदिर के सेवायतों की आवासीय आशंकाओं को निर्मूल बताते हुए सरकार द्वारा सभी का पुनर्वास कराए जाने का आश्वासन दिया.

उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का निर्माण गोस्वामी समाज की मांगों के अनुरूप ही कराया जाएगा और सरकार सेवायत गोस्वामियों, क्षेत्रीय निवासियों तथा व्यापारियों आदि में से किसी का भी अहित नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि सभी की सहमति से ही कॉरिडोर की अंतिम रूपरेखा तैयार की जाएगी.

Related Articles

Back to top button