आगरा में शादी में गई 5 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आगरा में डराने वाली वारदात हुई। यहां 5 साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। बच्ची परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए आई थी। हैवानों ने शादी से ही बच्ची को किडनैप किया।

वारदात आगरा के थाना मलपुरा की है। बुधवार को यहां एक शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए दुल्हन का चचेरा भाई अपनी पांच साल की बेटी और परिवार के साथ शामिल हुआ था। बच्ची के पिता का कहना है कि रात 11 बजे तक बच्ची DJ पर डांस कर रही थी। इसके बाद अचानक वह गायब हो गई। काफी तलाश की।

गुरुवार सुबह करीब 10 बजे गांव से ही किसी ने पुलिस को बताया कि सरसों के खेत में एक बच्ची का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस और बच्ची के घरवाले पहुंच गए। बच्ची का शव झाड़ियों में था और उसके तन पर आधे-अधूरे कपड़े थे। पिता का कहना है कि बच्ची के साथ रेप हुआ है। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। जहां बच्ची का शव मिला है, वो स्थान शादी समारोह की जगह से करीब 300 मीटर दूर है। रेप के बाद बच्ची की हत्या की सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार फोर्स सहित पहुंच गए। डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। एसएसपी ने बताया कि मौके से पुलिस टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्द ही हत्यारे को पकड़ा जाएगा।

Related Articles

Back to top button