गुस्से में मासूम को जमीन पर पटककर मौत के घाट उतारा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर मामूली बात को लेकर एक शख्स ने अपने मासूम बच्चे की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी इस बात से इतना नाराज हो गया कि उसे गलत पिज्जा डिलीवर किया गया था। इसके अलावा साथ में कोल्ड ड्रिंग की बोतल भी नहीं आई थी। शख्स ने पहले बेरहमी से अपने बच्चे को पीटा, फिर मासूम को जमीन पर पटककर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

डेली स्टार के मुताबित यह घटना ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया की है। बच्चे की मां चेल्सी स्मिथ ने बताया कि उसका पति एवेंडर विल्सन ने बड़ी बर्बरता के साथ उसे पीटा और अपने मासूम बच्चे की हत्या कर दी। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति ने पिज्जा ऑर्डर किया था। जैसे ही घर पर पिज्जा आया वो उसे देखकर आगबबूला हो गया। क्योंकि जो पिज्जा उसने ऑर्डर किया था उसमें वो नहीं था। इसके अलावा पिज्जा के साथ कोल्ड ड्रिंक भी नहीं थी। फिर उसने मुझे बच्चों के सामने मारना शुरू कर दिया।

Related Articles

Back to top button