CM नीतीश कुमार की ‘इफ्तार पार्टी’ का मुस्लिम संगठनों ने किया बायकॉट 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपने बयानों की वजह सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से रविवार (23 March) को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया है। वहीं बिहार के प्रमुख मुस्लिम धार्मिक संगठनों ने सीएम की इफ्तार पार्टी का बायकॉट कर दिया है। आपको बता दें की यह इफ्तार पार्टी रविवार को पटना में होने वाली है। इसे लेकर JDU के वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करने के कारण मुस्लिम संगठनों में काफी नाराजगी जताई है और अब नीतीश की इफ्तार पार्टी से दूरी बनाने की तैयारी की है।

JDU ने वक्फ बोर्ड बिल का किया समर्थन

मुस्लिम संगठनों की ओर से कहा गया कि उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के विरोध में यह फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि JDU ने वक्फ बोर्ड बिल का समर्थन किया है, जिसके कारण वह इस सरकारी इफ्तार में शामिल नहीं होंगे। मुस्लिम संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताते हुए इफ्तार पार्टी का बायकॉट करने की बात कही है।

आपको बता दें कि पत्र लिखने वाले संगठनों में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, इमारत-ए-शरिया, जमीयत उलेमा हिंद, जमीयत अहले हदीस, जमात-ए-इस्लामी हिंद, खानकाह मुजीबिया और खानकाह रहमानी शामिल हैं। बिहार सीएम की तरफ से बिहार जमीयत उलेमा ए हिन्द को रविवार होनी वाली इफ्तार के लिए निमंत्रण भेजा गया है। जमीयत ने इफ्तार के बहिष्कार का ऐलान किया है।

ऐसे में यह निर्णय वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के प्रति आपके निरंतर समर्थन के विरोध में लिया गया है। यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा है इसके साथ ही संवैधानिक संरक्षण का उल्लंघन करता है। यह मुसलमानों की आर्थिक एवं शैक्षणिक पिछड़ेपन को और गहरा करता है। मुस्लिम संगठनों ने कहा कि आप धर्मनिरपेक्ष तरीके से शासन करने का वादा करके सत्ता में आए हैं, जिसमें अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी। वहीं RJD ने इस बायकॉट का समर्थन किया है।

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=slI7o0jCUvg

Related Articles

Back to top button