IPL 2025 में आज सुपर संडे, CSK से और MI होगीं आमने-सामने, जानिए अपडेट

4PM न्यूज़ नेटवर्क: IPL 2025 का 22 मार्च से आगाज हो गया। पहले मैच में कोलकाता और आरसीबी के बीच भिड़ंत देखने को मिली। अब दूसरे दिन 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज (23 March) सुपर संडे को पहला डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। वहीं, आज का दूसरा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी।
क्रिकेट फैंस इन मैचों का लुत्फ अलग-अलग समय पर उठा सकेंगे। आपको बता दें कि IPL 2025 का तीसरा मैच रोमांचक होने वाला है, क्योंकि टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी।
- CSK vs MI के बीच IPL 2025 का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
- CSK vs MI IPL 2025 मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे ।
- CSK vs MI IPL 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
मुंबई इंडियंस
हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रॉबिन मिंज, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), श्रीजीत कृष्णन (विकेटकीपर), बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, विल जैक्स, मिशेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, वीएस पेनमेत्सा, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह।
चेन्नई सुपर किंग्स
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी (विकेटकीपर), सी आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, विजय शंकर, सैम कुरेन, अंशुल कंबोज, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, खलील अहमद, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मथीशा पथिराना।