मेरे बेटे का इरादा कभी भी शाह का अपमान करने का नहीं था: सिद्धारमैया
- विवादास्पद बयान का किया बचाव
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मैसुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अमित शाह पर निशाना साधने वाले अपने बेटे यतींद्र के बयान का बचाव किया, जिसे भाजपा ने निंदनीय और केंद्रीय गृह मंत्री पर निजी हमला बताया है तथा निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। सिद्धारमैया ने कहा कि उनके बेटे का इरादा कभी भी शाह का अपमान करने का नहीं था और उनका बयान अदालत में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की दलील पर आधारित था। पूर्व विधायक यतींद्र ने पिछले बृहस्पतिवार को चामराजनगर जिले के हनूर शहर में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कथित तौर पर कहा, गृह मंत्री अमित शाह एक गुंडा, उपद्रवी हैं, उनके खिलाफ गुजरात में हत्या का एक आरोप था और उन्हें तड़ीपार किया गया था तथा (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी ने ऐसे लोगों को अपने साथ में रखकर राजनीति की…।
भाजपा की कर्नाटक इकाई ने एक दिन बाद निर्वाचन आयोग में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बयान को पार्टी नेता पर व्यक्तिगत हमला बताया गया और आरोप लगाया गया कि यतींद्र ने शाह के खिलाफ अपमानजनक और भडक़ाऊ भाषा का इस्तेमाल किया। इसमें कहा गया कि बयान से आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया। सिद्धारमैया ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, यतींद्र ने अदालत में सीबीआई रिपोर्ट के आधार पर बयान दिया है। क्या अदालत को सौंपी गई सीबीआई रिपोर्ट सही है या गलत? अदालत में सीबीआई की दलील के आधार पर उन्होंने यह बात कही है।