नागा और दिगंबर साधु भी बिना कपड़ों के रहते हैं: बघेल

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रायपुर। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर काफी चर्चाएं हो हो रही हैं। कंपकंपाती ठंड में भी राहुल टी-शर्ट पर ही पैदल यात्रा कर रहे हैं, जिसे लेकर लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या उन्हें ठंड नहीं लगती है। अब इस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है।
भूपेश बघेल ने कहा कि ऐसा देश में पहली बार नहीं हो रहा है। नागा साधु, दिगंबर जैन मुनि समेत कई लोग बिना कपड़ों के रहते हैं। राहुल जो मुद्दे उठा रहे हैं, उन पर रिसर्च होनी चाहिए। बता दें, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी की टी-शर्ट पर यूपी सरकार रिसर्च कर रही है। अमित शाह पर निशाना साधते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह (केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह) लोकसभा चुनाव के लिए (राज्य में) आ रहे हैं न कि राज्य विधानसभा चुनाव के लिए। भाजपा अपने दो पसंदीदा विषयों को आगे बढ़ा रही है, जो धर्मांतरण और ध्रुवीकरण हैं।
पिछले 4 साल में हमारी पार्टी ने किसानों, महिलाओं सहित सभी समूहों की आय बढ़ाई है।

Related Articles

Back to top button