नायडू ने किया बड़ा ऐलान इस बार तो मोदी को ही बुरी तरह फंसा दिया!

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मोदी की मानसिकता के इतर जाकर मुसलमानों को लेकर बड़ा फरमान जारी करते हुए उनके लिए बड़ी योजना तैयार की है...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पूरे देश को पता है कि केंद्र की मोदी सरकार अल्पमत है… और अपने दो सहयोगियों के सहारे देश की सत्ता में काबिज है… बावजूद इसके मोदी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें है… और बिना किसी विचार विमर्श के एक के बाद एक बिल ला रहें है… और अब उनकी उम्र चौहत्तर साल हो गई है… उन्ही के फरमान के मुताबिक बीजेपी में सभी नेता पचहत्तर साल की उम्र में रिटायर हो जांएगें… वहीं अब मोदी के रिटायरमेंट में एक साल का वक्त बचा है… ऐसे में अपनी जिद के चलते कई कानून को देश में लागू करना चाह रहें है… इसी में उनके द्वारा लाया गया और काफी चर्चा में रहा वक्फ बिल था… जिसका पूरे देश में जमकर विरोध हो रहा है… विपक्ष के साथ-साथ सहयोगी भी इस बिल का विरोध कर रहें है… इसी बीच मोदी सरकार के सहयोगी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मोदी की मानसिकता के इतर जाकर मुसलमानों को लेकर बड़ा फरमान जारी करते हुए उनके लिए बड़ी योजना तैयार की है… जो मोदी के लिए किसी तमाचे से कम नहीं है…. बता दें कि देश में जारी वक्फ बिल विवाद के बीच मोदी के सहयोगी चंद्रबाबू नायडू का कदम मोदी के लिए किसी आघात से कम नहीं है…

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अल्पसंख्यकों के लिए बड़ा कदम उठाया है….. हाल ही में सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का रिव्यू किया….. जिसके बाद उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं का पुनर्गठन करने का आदेश दिया…. साथ ही उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों को फायदा पहुंचाने के लिए वक्फ जमीनों का विकास किया जाएगा…. सीएम नायडू ने आदेश दिया कि कडप्पा हज हाउस…. और गुंटूर क्रिश्चियन भवन का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए… इसी के साथ उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान इमाम को 10 हजार… और मौलानों को 5 हजार रुपये देने का जो वादा किया गया था… वो जल्द ही पूरा किया जाएगा…. साथ ही सीएम ने कहा कि जो भी मुसलमान हज यात्रा के लिए जाए उन्हें 1 लाख रुपये दिए जाए…. वहीं अल्पसंख्यकों के लिए जारी किए गए आदेश से मोदी की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है… बैसाखी के सहारे सत्ता में काबिज मोदी यह भूल गए थे.,.. कि यह दो हजार चौदह और दो हजार उन्नीस का दौर नहीं है… यह दो हजारा चौबीस है… जब बीजेपी अल्पमत में है… और मोदी-शाह की वजह से ही बीजेपी की ऐसी स्थिति हुई है…

सत्ता में आने से पहले जनता से बड़े-बड़े वादे किए और एक भी वादा पूरा किए बिना अपना दो कार्यकाल निकाल दिया… जिसके बाद जनता मोदी की सभी राजनीति और मानसिकता को जान गई और दो हजार चौबीस के चुनाव में बैसाखी के सहारे लाकर खड़ा कर दिया… बावजूद इसके मोदी की तानाशाही में कमी नहीं आई और अपनी मनमर्जी से काम करने में जुट गए… और वक्फ बिल ले आए लेकिन बिल का विरोध उनके सहयोगियों ने ही शुरू कर दिया… और मोदी को किनारे रखकर चुनाव के दौरान किए गए अपने वादे को पूरा करने में जुट गए… आपको बता दें कि राज्य सचिवालय में अल्पसंख्यक कल्याण पर बैठक करते हुए सीएम नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिकारी विस्तार से चीजों को समझ कर उनका अध्ययन कर अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए योजनाओं को लागू करने का नया फार्मूला बनाएं…. सीएम नायडू ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास योजना के तहत जितने भी काम लंबित हैं… जिनके लिए 447 करोड़ रुपये पहले ही दिए जा चुके हैं…. उसे तेजी से पूरा किया जाना चाहिए….

साथ ही सीएम ने कहा शादीखाना और जो भी चीजे पिछले टीडीपी शासन के दौरान बनाई गई थीं… उन्हें भी पूरा किया जाए…. साथ ही अधिकारियों ने सीएम को बताया कि कडप्पा में हज हाउस का जो काम चल रहा है…. जिसके लिए 24 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है… उसका काम 80 फीसदी पूरा हो चुका है…. बता दें कि अधिकारियों ने सीएम को यह भी बताया कि गुंटूर में क्रिश्चियन भवन का काम जिसके लिए 16 करोड़ रुपये पिछली टीडीपी सरकार ने स्वीकृत किए थे… उसका काम 50 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है… साथ ही सीएम ने अधिकारियों को वक्फ बोर्ड की जमीनों का सर्वे एक साल के अंदर पूरा करने का आदेश दिया… आपको बता दें कि अल्पसंख्यकों से चुनाव के दौरान किए गए सभी वादे नायडू के द्वारा पूरे किए जा रहें है…. वहीं दूसरी तरफ यूपी की सत्ता में काबिज योगी सरकार मदरसों को गिराने की बात करती है… और मदरसों को अवैध ठहराने का काम जोर शोर से चल रहा है…

आपको बता दें कि मोदी की मानसिकता से जनता से भली भांति वाकिफ है… और मोदी की सह पर उनके दल के नेता हर समय हिंसात्मक भाषण देते रहते है… इसी बीच मोदी की प्रेरणा से प्रेरित बीजेपी के वरिष्ठ नेता नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दिया था… और भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे कहा कि महंत रामगिरी महाराज के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो मस्जिद में घुसकर चुन-चुन कर मारेंगे….. नितेश राणे ने अपने भाषण में कहा कि जो भाषा तुम्हें आती है उसी भाषा में धमकी देकर जा रहा हूं…. अगर हमारे रामगिरी महाराज के खिलाफ तुमने कुछ भी किया तो तुम्हारी मस्जिदों के अंदर घुसकर चुन-चुनकर मारेंगे…. बस इस बात का ध्यान रखना…. उनके इस बयान के बाद में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एक्शन की मांग की जा रही है… लेकिन इस बयान पर मोदी सहित बीजेपी के बड़े नेता कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहें है…

जिसको लेकर असुदद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सोमवार को छत्रपति संभाजीनगर से लेकर मुंबई तक शक्ति प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज के साथ संविधान रैली निकाली…. छत्रपति संभाजीनगर के पूर्व सांसद इम्तियाज जलील, वारिस पाठन जैसे नेताओं की अगुवाई में यह यात्रा निकाली गई थी…. इस रैली में लोगों की काफी भीड़ जुटी…. जिस वजह से मुंबई के कई इलाकों में जाम देखने को मिला…. पिछले 11 सितंबर को इम्तियाज अली ने 23 सितंबर को ‘चलो मुंबई’ अभियान का ऐलान किया था…. इम्तियाज अली ने कहा था कि वह मुंबई जाकर महायुति और सीनियर पुलिस अधिकारियों को संविधान की प्रतियां भेंट करेंगे…. एआईएमआईएम के ‘चलो मुंबई’ अभियान में पूरे महाराष्ट्र से पार्टी के नेता और समर्थक मुंबई पहुंचे थे…. वहीं, वारिस पठान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि सरों के समुंदर का सैलाब उमड़ आया आज…. मुंबई में अपने हुज़ूर मोहम्मद मुस्तफा सल्लाल्लाहो अलय हे वसल्लम की मोहब्बत में…. बता दें कि एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अल्यसंख्यकों के खिलाफ विवादित बयानबाजी करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे और बीजेपी नेता नितेश राणे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की… इसके अलावा हिंदू संत रामगिरी महाराज के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है….

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button