महाराष्ट्र चुनाव: एग्जिट पोल को लेकर नाना पटोले का बड़ा दावा, कहा- कांग्रेस से होगा CM

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर 288 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। अब नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे। वहीं इससे पहले महाविकास अघाड़ी के नेताओं में मुख्यमंत्री पद को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद कई एग्जिट पोल सामने आए। विभिन्न एजेंसियों के सर्वेक्षणों के अनुसार महायुति गठबंधन  को बहुमत मिलती हुई दिखाई दे रही है। वहीं इन एग्जिट पोल के दावों को नकारते हुए कांग्रेस नेता नाना पटोले प्रतिक्रिया सामने आई है।

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी दल की सरकार बनने जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनके गठबंधन के नेता ही 25 नवंबर को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।
नाना पटोले ने कहा कि ‘महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेतृत्व में ही अघाडी की सरकार बनेगी। राज्य में कांग्रेस के सबसे ज्यादा विधायक चुने जाएंगे। वहीं उनके इस बयान को संजय राउत ने खारिज करते हुए कहा कि ‘हम नहीं मानेंगे, कोई नहीं मानेगा, हम लोग बैठकर तय करेंगे। अघाडी सरकार बाद में बैठकर तय करेगी। अगर नाना पटोले को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे ने कहा हो कि आप सीएम बनेंगे तो उनको ऐलान करना चाहिए।
 वहीं दूसरी ओर भाजपा के मिलिंद देवड़ा, महायुति गठबंधन की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। नाना पटोले ने दावा किया कि विदर्भ में अकेले कांग्रेस को ही 35 सीटें मिलेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कांग्रेस ने 103 सीटों पर चुनाव लड़ा है। शिवसेना (UBT) ने 89 सीटों पर चुनाव लड़ा। एनसीपी (शरद गुट) ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा है।भाजपा 149 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, शिवसेना 81 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।

 

Related Articles

Back to top button