4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों उत्तर प्रदेश में है। यात्रा का उत्तर प्रदेश में बुधवार को आखिरी दिन है। यात्रा इसके बाद हरियाणा में प्रवेश करेगी। वहीँ सपा प्रमुख अखिलेश यादव और जयंत चौधरी यात्रा में शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि उन्होंने यात्रा के लिए शुभकामनाएं भेजी थीं. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी और कांग्रेस को अब अखिलेश यादव के पुराने साथी का समर्थन मिल गया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा यूपी में चल रही है. बुधवार को इस यात्रा का यूपी में अंतिम दिन है. लेकिन इससे पहले कांग्रेस और राहुल गांधी को राज्य में एक और नेता का समर्थन मिल गया है. महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने अब भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का एलान किया है. वे गुरुवार को कैराना स्थित ऊंचा गांव में यात्रा शामिल होंगे. हालांकि उनका ये फैसला ऐसे वक्त में आया है, यूपी में नए गठबंधन को लेकर कई अटकलें चल रही हैं।