जम्मू-कश्मीर में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही नेकां: फारुक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख बोले- हम चुनाव के लिए तैयार हैं

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि वह जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और उम्मीद जताई कि निर्वाचन आयोग इस महीने के अंत तक चुनाव की तारीखों की घोषणा कर देगा। हालांकि, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने यह बताने से इनकार कर दिया कि वह किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
डोडा जिले में पार्टी के एक समारोह में बात करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि उनके बेटे उमर अब्दुल्ला मौजूदा व्यवस्था के तहत चुनाव नहीं लडऩा चाहते। उन्होंने मन बना लिया है कि वह राज्य का दर्जा (जम्मू कश्मीर का) बहाल होने तक चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, मैं चुनाव लडऩे जा रहा हूं क्योंकि मैं मरा नहीं हूं। अब्दुल्ला ने दावा किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू कश्मीर में अगली सरकार अपने दम पर बनाएगी और उसे ‘अल्लाह’ के अलावा किसी और के समर्थन की जरूरत नहीं है। निर्वाचन आयोग के जम्मू-कश्मीर के हालिया दौरे पर अब्दुल्ला ने कहा कि रिपोर्ट बताती है कि चुनावों की घोषणा 21 से 25 अगस्त के बीच की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं।
इससे पहले फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि देश ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति के कारण बुरे दौर से गुजर रहा है।
उन्होंने मुसलमानों को निराश न होने की सलाह दी और कहा कि यह दौर जल्द ही खत्म होने वाला है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुसलमानों को स्वतंत्र भारत का नागरिक होने पर गर्व होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button