नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में रचा इतिहास, CM नायब सैनी बोले- ‘हरियाणा का लाल…’

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नीरज चोपड़ा को दोहा डायमंड लीग में 90 मीटर से अधिक भाला फेंकने पर बधाई दी. उन्होंने नीरज की इस उपलब्धि को हरियाणा और भारत के लिए गौरव बताया.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए भारत का नाम रोशन कर दिया है. दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League) में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर से ज्यादा दूरी पर भाला फेंक कर एक बार फिर देश की नाक ऊंची कर दी है. इसपर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी खुशी जताई.

सीएम नायब सिंह सैनी ने नीरज चोपड़ा की फोटो शेयर कर ‘एक्स’ पर उन्हें शुभकामानएं दीं. नीरज चोपड़ा की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए सीएम नायब सैनी ने लिखा, ”दोहा डायमंड लीग में छाया हरियाणा का लाल! दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2025 दोहा डायमंड लीग में इतिहास रचते हुए अपने करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी को पार कर वैश्विक पटल पर हरियाणा के साथ–साथ संपूर्ण भारत का नाम रोशन किया है.” नायब सिंह सैनी ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए आगे लिखा, ”मैं इस स्वर्णिम उपलब्धि के लिए गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं.”

दोहा डायमंड लीग में छाया हरियाणा का लाल!

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 2025 दोहा डायमंड लीग में इतिहास रचते हुए अपने करियर में पहली बार 90 मी. की दूरी को पार कर वैश्विक पटल पर हरियाणा के साथ–साथ संपूर्ण भारत का नाम रोशन किया है।

 

नीरज चोपड़ा ने तोड़ा रिकॉर्ड!
नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर का मार्क पार कर के ऐतिहासिक 90.23 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है. दोहा डायमंड लीग में यह सबसे लंबा थ्रो है. इसी के साथ विश्व के इतिहास में नीरज चोपड़ा का यह थ्रो 23वां बेस्ट और एशिया के इतिहास में तीसरा सबसे बेहतरीन थ्रो गिना गया है.

डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने अपने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया. हालांकि, चंद पॉइंट की दूरी से वह गोल्ड मेडल से चूक गए. नीरज चोपड़ा ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. जर्मनी के जूलियन वेबर ने दोहा डायमंड लीग में 91.06 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर स्वर्ण पदक हासिल किया.

Related Articles

Back to top button