दिल्ली कंझावला मर्डर केस में हो रहें हैं नए खुलासे
New revelations are happening in Delhi Kanjhawala murder case

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। दिल्ली कंझावला मर्डर केस में एक के बाद एक खुलासे हो रहें हैं। पुलिस अब और सख्ती से पूछताछ कर रही है। जिसके चलते कई और युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है। इन युवकों से पुलिस अब सख्ती से पेश आ रही है। दरअसल वारदात वाले दिन ये लड़के मृतका लड़की और उसकी दोस्त एक साथ ही होटल में ठहरे थे। लेकिन दोनों ने कमरे अलग अलग बुक किए थे। होटल के मैनेजर ने बताया कि मृतका और उसकी दोस्त की होटल में बहस भी हुई थी। इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि 1 जनवरी की रात को कंझावला इलाके में इस हादसे के दौरान स्कूटी पर दो लड़कियां सवार थीं। हादसे में मृतका की दोस्त को भी चोट आई थी। लेकिन मृतका को कार सवार लड़के 4 से 5 किलो मीटर तक घसीटे लेकर चले गए थे।