NHAI अधिकारी से मारपीट मामलाः मंत्री अनिरुद्ध सिंह का बयान, कहा किसी अधिकारी से मारपीट नहीं की

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दिल्ली में बैठकर हिमाचल प्रदेश की जमीनी सच्चाई नहीं देख पा रहे. बंद कमरों में बैठकर लोगों के दर्द को नहीं समझा जा सकता है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने NHAI अधिकारी से मारपीट के मामले में सफाई दी. उन्होंने कहा कि हमने किसी अधिकारी से मारपीट नहीं की है.

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने NHAI के अधिकारी से मारपीट के आरोपों को पूरी तरह से फर्जी करार दिया है. उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप राजनीति से प्रेरित और बेबुनियाद हैं. दो दिन बाद मामले को लेकर सामने आए मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने उल्टा NHAI अधिकारी पर महिलाओं से अभद्रता करने और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ”स्थानीय लोग और पंचायतें लंबे समय से एनएचएआई की मनमानी और लचर कार्यप्रणाली से परेशान हैं.”

नितिन गडकरी के बयान पर मंत्री ने क्या कहा?

अधिकारी से मारपीट को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सोशल मीडिया पोस्ट पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री दिल्ली में बैठकर हिमाचल प्रदेश की जमीनी सच्चाई नहीं देख पा रहे. बंद कमरों में बैठकर लोगों के दर्द को नहीं समझा जा सकता है.

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सड़कों और निर्माण कार्यों में अनियमितताओं को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज करवाया है, लेकिन अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की. उन्होंने साफ कहा कि जनप्रतिनिधियों पर झूठे आरोप लगाकर लोगों की आवाज दबाई नहीं जा सकती. मंत्री ने चेतावनी दी कि यदि एनएचएआई ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया तो विरोध और तेज होगा. उन्होंने कहा कि वह हिमाचल की जनता के हक के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं और सच्चाई सामने आकर रहेगी.

सीएम को बताएंगे पूरी बात- अनिरुद्ध सिंह

मंत्री ने बताया को उनके ऊपर की गई FIR झूठी है. उन्होंने किसी को नहीं पीटा, कोई गवाह है तो बताएं. NHAI में खूब भ्रष्टाचार हो रहा है उस पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई हो. इसको लेकर वह मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे. वैसे मुख्यमंत्री ने उन्हें शिमला में तलब किया है. वह मामले की सारी जानकारी मुख्यमंत्री को देंगे.

Related Articles

Back to top button