एजबेस्टन टेस्ट: भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव, बुमराह को आराम
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में ङेला जा रहा है। इंग्लैण्ड ने टॅास जीतकर पहले गेंजबाजी का फैसला लिया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में ङेला जा रहा है। इंग्लैण्ड ने टॅास जीतकर पहले गेंजबाजी का फैसला लिया।
इंग्लैण्ड ने अपनी प्लेइंग एक दिन पहले ही जारी कर दी थी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया थाषवहीं, भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव देखने को मिले हैं, और सबसे बड़ी बात यह है कि जसप्रीत बुमराह इस मैच में प्लेइंग XI से बाहर हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया। इसमें बुमराह के बाहर होने की पुष्टि की गई। बुमराह को इस टेस्ट से आराम दिया गया है, और उनका स्थान फिलहाल टीम में नहीं है।
बुमराह को आराम: लीड्स टेस्ट में चटकाए थे 5 विकेट
यह पहले से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद इस बात की पुष्टि की। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे, लेकिन इस टेस्ट में वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट से आराम
एजबेस्टन टेस्ट में बुमराह के नहीं खेलने की बात पहले से ही चल रही थी. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के बाद उस पर फाइनल मुहर लगा दी है. गिल के मुताबिक बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट से आराम दिया गया है. बुमराह ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट चटकाए थे.
बुमराह की जगह आकाशदीप को मौका
अब सवाल ये है कि बुमराह नहीं तो उनकी जगह टीम में जगह किसे मिली? शुभमन गिल ने टॉस के दौरान आकाशदीप का नाम बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर बताया.
टीम इंडिया में ये दो बदलाव भी हुए
एजबेस्टन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग दो बदलाव और हुए हैं. टीम में करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को भी जगह नहीं मिली है, उन दोनों खिलाड़ियों की जगह टीम में नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने ले ली है.
एजबेस्टन टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा
एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड
एजबेस्टन, इंग्लैंड के उन मैदानों में है, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब रहा है. भारत ने एजबेस्टन में आज तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है. उसने यहां 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 7 हारे हैं और एक टेस्ट ड्रॉ रहा है.



