लालू यादव के ‘दरवाजे खुले’ वाले बयान पर नीतीश कुमार ने दिया जवाब
पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दरवाजा खुला वाले बयान पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजेदार और काफी सधे अंदाज में जवाब दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि कौन क्या बोलता है, उसपर ध्यान मत दीजिए। बीच में जो गड़बड़ी हुई है, उसकी अब जांच करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि अब तो मेरी आदत है सभी को नमन करने की।
वे लोग विधानसभा में उधर से आ रहे थे और हमलोग भी इधर से आ रहे थे। इसी दौरान मुलाकात हो गई और हमने नमन किया, फिर उन्होंने भी हमलोगों को नमन किया। इसमें कोई इधर उधर की बात थोड़ी है।
नीतीश कुमार ने कहा कि सबकुछ सही नहीं चल रहा था, इसलिए हमलोग उन्हें छोड़ दिए। अब जो गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच तो करेंगे।
बता दें कि बीते शुक्रवार को लालू यादव से जब पूछा गया था कि क्या नीतीश कुमार के लिए अभी भी दरवाजा खुला है तो इसपर लालू ने कहा था कि अगर आना चाहेंगे तो फिर हमलोग देखेंगे। हमारा दरवाजा तो हमेशा खुला ही रहता है।