पंजाब में निर्दोषों पर न हो कार्रवाई: अमरिंदर
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को केंद्र व पंजाब सरकार की मंशा पर शक
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिग ने कहा कि पुलिस की मौजूदगी में अमृतपाल कैसे फरार हुआ? यानी अमृतपाल को योजना की जानकारी थी। मुझे पंजाब और केंद्र सरकार दोनों की मंशा पर शक है। इसके पीछे कोई साजिश है। देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों और खालिस्तान की बात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन पंजाब के निर्दोष युवाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए।
ज्ञात हो कि कट्टरपंथी खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस की कई टीमें लगी हैं। मगर अमृतपाल कहां है… किसी को कुछ पता नहीं है। मंगलवार को पुलिस ने कुछ वीडियो और फोटो साझा की। इसमें अमृतपाल को भागते देखा जा सकता है। अमृतपाल ने अपना पूरा हुलिया बदल रखा है। उसके विदेश भागने की भी आशंका है। यही वजह है कि पंजाब पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया है।