चाहे जितनी मस्जिदें तोड़ लें, खुदा का रास्ता बंद नहीं होगा: फारूक अब्दुल्ला
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद मथुरा-काशी को लेकर उठ रही मांगों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आप जितने मंदिर चाहें बना लें, आप जितनी मस्जिदें तोडऩा चाहते हैं, तोड़ दें, लेकिन खुदा का रास्ता बंद नहीं होगा। फारूक अब्दुल्ला ने इस दौरान कहा कि संविधान बदल सकता है, लेकिन कुरान नहीं बदल सकती। फारूक अब्दुल्ला ने इस दौरान उनसे जब पीएम मोदी के 400 सीटों के आंकड़े को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, अगर मेरे पास तिलिस्मी चिराग होता तो मैं कह देता कि साहब ये नंबर आएंगे, लेकिन मेरे पास नहीं हैं, इनके पास सब एजेंसी हैं, लेकिन फाइनल फिगर लोगों के पास है, जब चुनाव हो जाएंगे तब पता चल जाएगा कि किसे कितनी सीटें मिलीं।
धारा 370 हटने से कश्मीर में कुछ नहीं बदला
कश्मीर से धारा 370 हटने से क्या कुछ हवा बदली है, इस सवाल के जवाब में जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने कहा, अब मैं इस बारे में क्या कहूं। अगर बदला होता, तो यहां चुनाव क्यों नहीं हुए। क्या वजह है कि जब इन्होंने चुनाव के ऐलान किए, लेकिन नहीं हुए। मुझे ये समझ नहीं आता क्यों ये 370 का राग अलाप रहे हैं, इन्होंने इसका मुद्दा बना दिया, कांग्रेस ने इसे (आर्टिकल 370) पहले ही बहुत छोटा कर दिया था, इसमें कुछ बचा ही नहीं था। कश्मीर में शांति के बीजेपी के दावे पर अब्दुल्ला ने कहा कि क्या आतंकवाद खत्म हुआ? इतने फौजियों पर हमला हुआ। हमारे सेना के अफसर शहीद हुए। आतंकी हमलों में हमारे पुलिस के जवान और अफसर शहीद हो रहे हैं। कहां हैं वो? ये लोग बात करते रहते हैं। ये सियासी मुद्दा है. इनको लगता है कि इससे लोग वोट देंगे। लेकिन कहने दीजिए, मैं इस दावे पर क्या कर सकता हूं।
सरकार को जो करना है, करने दीजिए
भारत में कई धर्म हैं,आदिवासियों का अपना अलग तरीका है। भारत एक ही फूल नहीं है। इसे ऐसे ही रहने दीजिए। सरकार को जो करना है, करने दीजिए, ये पहले किसान आंदोलन लाए थे, हमने इसका विरोध किया। फिर यूपी के चुनाव आए तो इन्होंने इन कानूनों को वापस ले लिया। अब्दुल्ला ने कहा, जब यूसीसी आएगा, तब पता चलेगा कि लोग किस तरह रिएक्ट करते हैं।