दिल्ली के सीएम को कोई झुका नहीं सकता : सुनीता केजरीवाल
- निकाला दूसरा रोड शो, जुटी भीड़
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पश्चिमी दिल्ली में रोड शो किया। इसमें पार्टी प्रत्याशी महाबल मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान सुनीता ने कहा कि केजरीवाल शेर हैं, उन्हें कोई झुका और तोड़ नहीं सकता। उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल ने आपको एक हजार रुपए देने का एलान कर कोई गुनाह किया है, अगर नहीं तो वोट से अपना जवाब जरूर देना।
भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल को एक महीने से जेल में डाल रखा है। अभी तक किसी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं माना है। ये लोग कह रहे हैं कि जांच चल रही है। अगर यह जांच 10 साल चलेगी तो ये लोग केजरीवाल को 10 साल तक जेल में रखेंगे। वे 22 साल से शुगर से पीड़ित हैं और 12 साल से 50 यूनिट रोजाना इंसुलिन ले रहे हैं। जेल में उनकी इंसुलिन बंद कर दी। इससे शुगर लेवल 300 के ऊपर पहुंच गया। केजरीवाल को इंसुलिन दिलाने के लिए हमें कोर्ट में जाना पड़ा। दिल्ली की जनता केजरीवाल से बहुत प्यार करती है। केजरीवाल ने दिल्लीवालों के बच्चों के लिए स्कूल बनवाए। मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनवाए। वहीं, प्रत्याशी महाबल मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने गलत तरीके से केजरीवाल को जेल में डाल दिया है, ताकि वे प्रचार नहीं कर सकें। रोड शो में कुछ समर्थकों ने सुनीता केजरीवाल को गदा भी भेंट की।