‘यूपी में कोई भी सुरक्षित नहीं है’, गायत्री प्रजापति मामले में अखिलेश यादव का सरकार पर हमला

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति पर लखनऊ जिला कारागार में जानलेवा हमला हुआ है। मंगलवार शाम जेल अस्पताल में सफाई ड्यूटी पर तैनात एक बंदी ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें तुरंत केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
पानी देने में देरी पर शुरू हुआ विवाद
गैंगरेप के मामले में सज़ा काट रहे गायत्री प्रजापति कई बीमारियों (डायबिटीज, बीपी, गुर्दा आदि) के चलते लंबे समय से जेल अस्पताल में भर्ती हैं। मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे, प्रजापति ने अस्पताल में सफाई करने वाले बंदी विश्वास को पानी देने के लिए बुलाया। पानी लाने में देरी होने पर गायत्री ने उससे तल्खी से बात की। इस पर भड़के बंदी विश्वास ने पास ही पड़ी रैक की लोहे की रॉड उठाकर गायत्री के सिर पर हमला कर दिया। गायत्री चिल्लाते हुए भागे, लेकिन बंदी ने दोबारा हमला कर उन्हें गिरा दिया।
शोर सुनकर दौड़े दूसरे बंदियों ने हमलावर विश्वास को दबोच लिया। जेल के डॉक्टर ने उनके सिर पर पाँच टांके लगाए और बेहतर इलाज के लिए उन्हें एंबुलेंस से केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिया।
अखिलेश यादव ने उठाया सुरक्षा पर सवाल
इस हमले की खबर मिलते ही गायत्री प्रजापति की विधायक पत्नी महराजी देवी अपनी बेटी के साथ रोते हुए ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और उत्तर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा “भूतपूर्व विधायक व उ.प्र. सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर जेल में हुए जानलेवा हमले की निष्पक्ष न्यायिक जांच हो। यूपी में कहीं भी, कोई भी सुरक्षित नहीं है!”वर्तमान में गायत्री प्रजापति का इलाज KGMU ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। पुलिस और जेल प्रशासन मामले की जाँच कर रहा है।

Related Articles

Back to top button