ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, 6 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार कार की हाईवे किनारे खड़े एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसके कारण ड्राइवर गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और वह सीधे ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को किसी तरह कार से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 6 हो गई है, जिनमें तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button