कोई पार्टी या नेता नहीं बदल सकता संविधान: गडकरी
बोले- पहले कांग्रेस ने ही किया बदलाव
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सतारा। लोकसभा चुनाव के चलते प्रचार काफी जोर है। नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर सियासी हमले बोले जा रहे हैं। इस बीच विपक्ष लगातार संविधान बदलने को लेकर भाजपा पर निशाना साध रहा है। इस बीच भाजपा नेता व केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।
गडकरी ने कहा कि कांग्रेस दावा कर रही है कि बीजेपी सत्ता में आई तो संविधान बदल जाएगा। मैं बता दूं भारत के संविधान की मुख्य विशेषताएं जैसे धर्मनिरपेक्षता और मौलिक अधिकारों को कोई पार्टी, नेता या संसद भी नहीं बदल सकती है।
संविधान को नहीं बदला जा सकता
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि मगर जब विपक्षी दल सत्ता में था, तब उसने कई बार संविधान में संशोधन किया था। कांग्रेस यह प्रचार कर रही है कि बीजेपी डॉक्टर बाबासाहेब अम्बेडकर द्वारा लिखित भारत के संविधान को बदलने की योजना बना रही है, लेकिन संविधान को बदला नहीं जा सकता है। गडकरी ने 1973 के केशवानंद भारती फैसले द्वारा रेखांकित प्रसिद्ध बुनियादी संरचना सिद्धांत का जिक्र करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि संविधान की मुख्य विशेषताएं बोलने की स्वतंत्रता, मौलिक अधिकार, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता किसी भी नेता, पार्टी या संसद द्वारा नहीं बदला जा सकता है।