अब कॉलोनियों से यूजर चार्ज वसूलेगी आवास विकास परिषद
प्रदेश भर में लागू होगा नियम, 50 से 7000 तक देनी होगी धनराशि
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। आवास विकास परिषद राजधानी समेत प्रदेश की 26 कॉलोनियों से यूजर चार्ज वसूलेगी। यह राशि 50 से लेकर 7000 रुपए महीने तक होगी। लखनऊ समेत 18 शहरों में निजी एजेंसियों के माध्यम से यह वसूली होगी। परिषद अपनी कॉलोनियों में विज्ञापन भी कराएगा। इसके जरिए आमदनी बढ़ाने की तैयारी है। लखनऊ में अवध विहार, वृंदावन योजना, गोकुल ग्राम तथा आम्रपाली योजना में यूजर चार्ज वसूला जाएगा। आवास विकास उन कॉलोनियों में यूजर चार्ज वसूलने जा रहा है जो अभी तक नगर निगम को हैंडओवर नहीं हो पाईं हैं।
प्रदेश के 18 शहरों में ऐसी 26 कॉलोनियां हैं । यूजर चार्ज की वसूली आवास विकास परिषद निजी संस्था से कराएगा। आवास विकास की 24 जून को होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर फैसला होगा। इन कॉलोनियों के अनुरक्षण के नाम पर आवास विकास को काफी बजट खर्च करना पड़ रहा है। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद यूजर चार्ज की वसूली शुरू हो जाएगी। प्रस्ताव के मुताबिक 50 वर्ग मीटर से छोटे मकान से 50 रुपये, 50 वर्ग मीटर से बड़े आवासीय भवन से 100 रुपए, कपड़े, जूता चप्पल, स्पोर्ट्स, बिजली पार्ट्स, स्टेशनरी दुकान से 100 रुपए, मॉडल शॉप से 200 रुपए, सेनेटरी की दुकान, हेयर ड्रेसर, जनरल मर्चेंट की दुकान से 200 रुपए, 10 बेड के अस्पताल से 1000, डिग्री कॉलेज व विवि से 3000, 100 वर्ग मीटर तक के रेस्तरां 3000 रुपये, होटल, बैंक्वेंट हॉल, गेस्ट हाउस, कमर्शियल जोन से 7000 रुपये लिए जाएंगे।