अब मोदी के खिलाफ पंजाब में प्रवासी ! सुनाई खरी खरी
अब मोदी के खिलाफ पंजाब में प्रवासी ! सुनाई खरी खरी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और कई विधायकों और कई मंत्रियों ने पूरे पंजाब में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया भूख हड़ताल की गई और प्रदर्शन किया गया. वहीं आज अमृतसर के फोकल प्वाइंट पर प्रवासी मजदूरों ने भी अरविंद केजरीवाल के पक्ष में मार्च निकाला. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रीय बिहार विकास मंच के नेताओं ने कहा कि वे अरविंद केजरीवाल की सोच से प्रभावित हैं और 2014 से ही अरविंद केजरीवाल के साथ जुड़े हुए हैं. वहीं, अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जहां पूरे देश में गुस्सा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बिहार विकास मंच के कार्यकर्ता पूरे भारत के 28 राज्यों में जुड़े हुए हैं और पूरे भारत में अरविंद केजरीवाल के पक्ष में प्रदर्शन किया जा सकता है. यह पैदल मार्च अरविंद केजरीवाल और उनके पक्ष में किया जा रहा है कहा कि वह इस पैदल मार्च के जरिए भारत सरकार और ईडी पर दबाव बनाना चाहते हैं. राष्ट्रीय बिहार विकास मंच के नेताओं ने कहा कि अब संभव है कि इस मार्च के बाद ईडी उन पर दबाव बनाएगी लेकिन वे ईडी के दबाव से डरने वाले नहीं हैं और वे इसी तरह अरविंद केजरीवाल के पक्ष में हां में हां मिलाते रहेंगे कि अगर जरूरत पड़ी तो वह दिल्ली में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे
#kejriwal #bhagwantmann #modi