अब मुगल गार्डन कहलाएगा अमृत उद्यान
Now Mughal Garden will be called Amrit Udyan
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राष्ट्रपति भवन अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है। वहीँ इस गार्डन का नाम मुगल गार्डन था जो कि अब बदल दिया गया है। इस गार्डन को अब अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा। बता दें इस गार्डन में कई किस्म के फूल है , जिन्हे देखने दूर दूर से लोग आते है। यहां पर 138 तरह के गुलाब, 10 हजार से ज्यादा ट्यूलिप बल्ब और 70 अलग-अलग प्रजातियों के लगभग 5 हजार मौसमी फूलों की प्रजातियां हैं. इस गार्डन को देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने आम लोगों के लिए खुलवाया था, तब से आज तक हर साल स्प्रिंग सीजन में इसे जनता के लिए खोला जाता है। 15 एकड़ में फैले इस गार्डन का निर्माण ब्रिटिश शासन के दौरान किया गया था। इस गार्डन के लिए ये भी कहा जाता है कि ये गार्डन राष्ट्रपति भवन की आत्मा है। बता दें गार्डन का एक हिस्सा खास गुलाब की एक खास नस्ल से सजा हुआ है। वहीँ इसको गार्डन को डिज़ाइन अंग्रेजी वास्तुकार सर एडवर्ड लुटियन्स ने किया था।