नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू छोड़ने पर कही ये बात
नालंदा: बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से लगातार हलचल जारी है। आजकल एक बार फिर बिहार की राजनीति सुर्खियों में बनी हुई है। इन दिनों जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की काफी चर्चा हो रही है। जेडीयू में उनकी अनदेखी की बात अब जगजाहिर हो चुकी है। जिसके चलते उनके जेडीयू छोड़ने के भी लगातार कयास लग रहे हैं। अब मंत्री श्रवण कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के ‘हिस्सेदारी’ वाले बयान पर कहा कि जेडीयू में उन्हें कोई भी हिस्सेदारी मिलने वाला नहीं है, जहां वो जा रहे हैं वही अपनी हिस्सेदारी की बात करेंगे।
उपेंद्र कुशवाहा को यहां कुछ नहीं मिलेगा
श्रवण कुमार ने कहा कि जब उपेंद्र कुशवाहा जनता दल यूनाइटेड छोड़कर जा रहे हैं तो छोड़ने वाले को हिस्सा कभी नहीं मिलता है। जहां जाने की बात सोची है वहां भी उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है। उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में स्थिर रहेंगे तो उन्हें एमपी, एमएलए ,सरकार रही तो मंत्री बनने का भी मौका मिलेगा। इस तरह आप आते-जाते रहेंगे तो कुछ नहीं मिलेगा। इसकी चिंता दल के नेता नहीं करते हैं और न इसके कार्यकर्ता करते हैं। नीतीश कुमार के साथ बहुत उतार-चढ़ाव होते हुए भी सालों से लगातार बिहार की सत्ता पर शासन कर रहे हैं।