वृक्षारोपण ही प्रदूषण से लडऩे का उपाय: जोगीनापल्ली संजय
नए साल का पौधरोपण कर राज्यसभा सांसद ने नई उम्मीदों के साथ स्वागत किया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। नए साल की पूर्व संध्या पर ग्रीन इंडिया चैलेंज के मेंटर राज्यसभा सांसद जोगीनापल्ली संतोष कुमार ने अपने प्रियजनों के साथ पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि नए साल की तरह हर अवसर पर पेड़ लगाने और उनकी रक्षा करने की एक नई उम्मीद है। प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन के युग में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण ही उनसे लडऩे का उपाय है।
उन्होंने ग्रीन इंडिया चैलेंज के सभी समर्थकों को धन्यवाद दिया और सभी से अपील की कि वे ग्लोबल वार्मिंग और अचानक जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए पौधे लगाने का संकल्प लें। इस कार्यक्रम में सांसद बदुगुला लिंगैया यादव, वेंकट नारायण, बी वेणुगोपाल, टीएसटीएस के पूर्व अध्यक्ष राकेश चेटी रामा राव, ग्रीन इंडिया चैलेंज के सह संस्थापक राघव ने भाग लिया।