Nupur Sanon ने शादी के चंद दिन बाद हटाया मांग से सिंदूर, नहीं लगाई बिंदी। नई दुल्हन के पीछे पड़े लोग!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने हाल ही में अपने बॉयफ़्रेंड और प्लेबैक सिंगर स्टेबिन बेन से शादी रचाई है। 11 जनवरी को उदयपुर में इन दोनों ने रॉयल अंदाज़ में वेडिंग की।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने हाल ही में अपने बॉयफ़्रेंड और प्लेबैक सिंगर स्टेबिन बेन से शादी रचाई है। 11 जनवरी को उदयपुर में इन दोनों ने रॉयल अंदाज़ में वेडिंग की। तीन दिन तक इनकी शादी का जश्न चला..जहां इन्होंने पहले क्रिश्चियन वेडिंग की और फिर हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे भी लिए।

शादी के बाद इस जोड़ी ने मुंबई में भी एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया। जहां बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगा। एक छत के नीचे ही नामी-गिरामी सितारे इस कपल को ब्लेसिंग्स देने के लिए आए थे। तो अब, ये कपल हनीमून मनाने की बजाय अपने काम और नार्मल लाइफ में वापस लौट आया है। हाल ही में, स्टेबिन की नई नवेली दुल्हनिया नूपुर को मायानगरी में स्पॉट किया गया। लेकिन, पैपराजी के सामने जब नूपुर आईं..तो, वो ऑनलाइन ट्रोल भी हो गईं।

आख़िर, दुल्हन बनने के चंद दिनों बाद ही नूपुर की मांग से सुहाग के नाम का सिंदूर और बिंदी गायब जो हो गई है। जिसकी वजह से ट्रोलर्स उनके पीछे पड़ गए हैं। और ऐसा इसलिए क्योंकि, नई नवेली दुल्हन बने नूपुर को अभी एक हफ़्ता भी नहीं हुआ..और, उनके इस फीके-फीके अंदाज़ ने लोगों को निराश करने में कोई कमी जो नहीं छोड़ी।

विस्तार से अगर हम आपको इस मामले के बारे में बताएं तो, हुआ यूं कि, नूपुर सेनन हाल ही में मुंबई के एक नामी कैफ़े के बाहर स्पॉट की गईं। पैपराजी को देखते ही नूपुर ने खूब स्माइल करते हुए पोज दिए। तो, इस मौके पर, उन्होंने सी ग्रीन कलर की टीशर्ट और रिब्ड जींस पहनी हुई थी। लाइट मेकअप के साथ ओपन हेयर का लुक उन्होंने लिया हुआ था। साथ ही, एक पर्स भी कंधे पर टांगा हुआ था।

हालांकि, उनके इस लुक में ना तो सिंदूर शामिल था और ना ही बिंदी। बस थीं..तो हाथों में चूड़ियां। ऐसे में, अब इसकी चर्चा सोशल मीडिया की दुनिया में खूब हो रही है। आखिर, जहां एक न्यूली वेड से ये उम्मीद की जाती है कि, वो लाल सूट या साड़ी में दिखे। तो, नूपुर ने इनमें से कुछ भी नहीं किया। और तो और, उनकी मांग से सिन्दूर भी गायब दिखा। इसी के चलते अब कुछ नेटिजंस उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। नूपुर की इस झलक के सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने उनकी खूब क्लास लगाई है।

आप यहां कुछ लोगों के कमेंट्स देख सकते हैं।

कमेंट्स

एक शख्स ने कहा- ना बिंदी, ना सिंदूर, ये कैसी दुल्हन है?

एक यूजर ने लिखा- चिथड़े क्यों पहन लिए इसने?

एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया- पति से झगड़ा हो गया क्या?

एक ने ये भी कह दिया कि- शादी किये एक हफ्ता भी नहीं हुआ और इनका सिंदूर पहले गायब हो गया। वाह !
••••••••••
अब, लोगों के कमेंट्स देख तो साफ़ जाहिर है कि, नूपुर के इस कैज़ुअल लुक ने सबको चौंका दिया है। जहां उनसे न्यूली वेड वाले लुक की उम्मीद लोग लेकर बैठे थे..तो, इसका उल्टा ही उन्हें देखने को मिला है। हालांकि, इसपर नूपुर के फैन्स ने उन्हें सपोर्ट भी किया है और कहा है कि, ये उनकी पर्सनल चॉइस हो सकती है।

बात यहां नूपुर सेनन की करें तो, सभी जानते हैं कि, वो एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन हैं। दोनों की उम्र में 3 साल का अंतर है। अपनी बड़ी बहन के दुल्हन बनने से पहले ही नूपुर ने अपना घर बसा लिया है। उन्होंने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ शादी की है। बहन की शाही शादी में कृति ने ना सिर्फ रंग जमाया बल्कि खूब पैसा भी बहाया।

यहां इस कपल की लव स्टोरी के बारे में बताएं तो, नुपुर और स्टेबिन की मुलाकात काम के दौरान हुई थी। दोनों ने साथ में कुछ म्यूजिक वीडियो किए और यहीं से दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर इनकी डेटिंग शुरू हो गई और करीबन पांच साल तक रिश्ते में रहने के बाद इन्होंने शादी का फैसला लिया। नूपुर के इस रिश्ते के बारे में सबसे पहले कृति सेनन को पता चला था। उस वक्त स्टेबिन का करियर नया-नया था, इसलिए उन्होंने कुछ समय बाद अपनी मां को बताया था। उस समय, उनकी मां बेटी के फ्यूचर को लेकर सोच में थीं। लेकिन जब कृति ने स्टेबिन का सपोर्ट किया, तो सब कुछ आसान हो गया। पहले जो मां इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थीं..वो भी मान गईं।

इस साल, न्यू ईयर के मौके पर, स्टेबिन ने कृति की बहन को शादी के लिये प्रपोज किया। स्टेबिन बेन ने नूपुर को विदेश में एक खास जगह पर बोट में शादी के लिए प्रपोज किया। 3 जनवरी को इनकी इंगेजमेंट पिक्चर्स सामने आईं। तस्वीरों में वह नूपुर सेनन को घुटनों पर बैठकर प्रपोज करते और अंगूठी पकड़े नजर आये थे। इसके कुछ ही दिनों बाद इस कपल ने शादी कर ली। 9 से 11 जनवरी तक इनकी रॉयल वेडिंग का सेलिब्रेशन उदयपुर में चला। इनकी वेडिंग की फोटोज और वीडियोज अब तक इंटरनेट पर वायरल हैं।

बहरहाल जाते-जाते यहां नूपुर सेनन के करियर की बात की जाए तो, बड़ी बहन की तरह वो भी इंडस्ट्री का एक हिस्सा हैं। हां वो बात अलग है कि, वो बहन जितनी पॉपुलर नहीं हैं। नूपुर सेनन ने एक्टर अक्षय कुमार के साथ साल 2019 में ‘फिलहाल’ गाने के साथ अपना डेब्यू किया था। इस गाने को खूब पसंद किया गया। जिसके बाद इसका दूसरा पार्ट ‘फिलहाल 2’ नाम से भी आया। इन दोनों ही गानों को खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक एल्बम करके नूपुर को खूब पॉपुलैरिटी मिली। लेकिन, हिंदी फिल्मों में उन्हें मौका नहीं मिला। ऐसे में, उन्होंने वेब सीरीज और साउथ फिल्मों की तरफ रूख किया। साल 2023 में नूपुर एक वेब सीरीज ‘पॉप कौन’ में नजर आईं। साथ ही रवि तेजा की एक साउथ फिल्म ‘टाइगर नाग्श्वेर राव’ में बतौर हीराेइन उन्होंने काम किया था। जल्द ही वो अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘नूरानी चेहरा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अपोजिट एक्टिंग करेंगी। और, बॉलीवुड में उनका डेब्यू होगा।

तो, एक्टिंग में हाथ आजमाने के अलावा नूपुर बिजनेस वुमन भी हैं। जब वह एक्टिंग नहीं करती हैं तो अपने बिजनेस में बिजी रहती हैं। उन्होंने अपनी मां के साथ मिलकर एक फैशन ब्रॉन्ड शुरू किया। अपनी बहन के बिजनेस को कृति सेनन भी सपोर्ट करती हैं।

दूसरी तरफ, स्टेबिन बेन एक पॉपुलर प्लेबैक और पॉप सिंगर हैं। वह लाइव परफॉर्मर भी हैं। यही नहीं, स्टेबिन बेन पॉपुलर वेडिंग परफॉर्मर भी हैं और अब तक दुनियाभर में 1000 से ज्यादा शोज कर चुके हैं। उन्होंने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में भी परफॉर्म किया था। तो, स्टेबिन बेन को साल 2021 में तब पॉपुलैरिटी मिली थी, जब उनका गाना ‘थोड़ा थोड़ा प्यार’ वायरल हो गया था। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आए थे। यह गाना उस साल का सबसे ज्यादा स्ट्रीम किया जाने वाला गाना बन गया था। अब स्टेबिन बेन ने सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में ‘मेरा देश मेरी जान है’ गाना गाया है, जो फिल्म के टीजर में भी है।

प्लेबैक सिंगिंग के अलावा स्टेबिन बेन शादियों में परफॉर्म करते हैं। उन्होंने कई कॉर्पोरेट इवेंट्स और कॉलेज फेस्टिवल्स में भी परफॉर्म किया है। स्टेबिन बेन मलयाली क्रिश्चियन परिवार में पैदा हुए थे। वह भोपाल के रहने वाले हैं। तो, अपने अभी तक के करियर में स्टेबिन 18 अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं।

कमाई की बात करें, तो स्टेबिन बेन फिल्मों में गानों के अलावा लाइव शोज, प्लेबैक सिंगिंग, मार्केटिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से तगड़ी कमाई करते हैं। उनकी नेट वर्थ कितनी है, इसकी जानकारी तो नहीं है, पर बताया जाता है कि कमाई करोड़ों में है। वह एक शो के लिए 1-5 लाख रुपये की फीस लेते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, स्टेबिन बने कॉर्पोरेट इवेंट्स में परफॉर्म करने के लिए 20 लाख से ज्यादा और शादियों में परफॉर्म करने के लिए 22-30 लाख रुपये चार्ज करते हैं। वहीं एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए वह 7-8 लाख रुपये लेते हैं। यानी इंस्टाग्राम से भी स्टेबिन बेन की तगड़ी कमाई होती है।

Related Articles

Back to top button