तेजस्वी यादव की जान को खतरा, राबड़ी देवी के दावे से मची सियासी हलचल

बिहार चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के बीच वार-पलटवार को दौर तेज हो गया है। इस बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि उनके बेटे और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की हत्या की साजिशें की जा चुकी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक तेजस्वी की जान लेने की चार कोशिशें हो चुकी हैं।
राबड़ी देवी ने सत्ताधारी दलों पर हमला बोलते हुए कहा, “तेजस्वी को मारने की साजिशें हो रही हैं। कौन करेगा साजिश? जेडीयू और बीजेपी को छोड़कर और कौन करेगा? ये लोग संस्कारहीन हैं, नाले के कीड़े हैं।”
राबड़ी देवी के इस बयान से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है। उन्होंने यह आरोप ऐसे समय पर लगाया है जब राज्य में चुनाव को लेकर राजनीतिक तनातनी पहले से ही चरम पर है। हालांकि, अभी तक उनके इन आरोपों पर न तो जेडीयू और न ही बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है।
बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों विपक्ष की राजनीति में एक अहम चेहरा बनकर उभरे हैं। उनकी लोकप्रियता और जन समर्थन को देखते हुए विपक्षी दल लगातार सरकार पर निशाना साधते आए हैं। राबड़ी देवी के इस बयान से यह साफ है कि आरजेडी अपने नेताओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और सरकार से जवाब चाहती है।

Related Articles

Back to top button