कश्मीर के नागिरकों की कराई जा रही जासूसी : उमर अब्दुल्ला
- बोले- युवा बेरोजगार और बाहरी लोगों को दिए जा रहे ठेके
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में गैर-स्थानीय युवकों की लक्षित हत्याओं की निंदा करते हुए भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में हालात सामान्य होने का दावा करती हैं, लेकिन यहां तो आम नागरिक भी सुरक्षित नहीं है। उमर ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अपने ही नागिरकों की जासूसी कराई जा रही है। अब पुलिसकर्मी घर-घर जाकर पूछताछ कर रहे हैं।
पूरे खानदान की तस्वीरें व अन्य जानकारियां जुटाईं जा रही हैं, जबकि ये काम जनगणना विभाग का होता है। सरकार को अब अपने ही लोगों पर भरोसा नहीं रह गया है। नेकां उपाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में लोगों को परेशान किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा। प्रदेश में सभी ठेके बाहरी लोगों को दिए जा रहे हैं। बिजली, पानी, रेत व अन्य संसाधन बाहर भेजे जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर में सालों से चुनाव नहीं कराए गए हैं। परिसीमन का बहाना कर निकाय-पंचायत चुनाव को भी टाल दिया गया। जबकि इन्हें पहले ही परिसीमन पूरा कर लेना चाहिए था।