विपक्ष की कोशिश नहीं होगी कामयाब : दुष्यंत चौटाला
- बोले- जजपा और भाजपा का गठबंधन मजबूत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रादौर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जजपा और भाजपा का गठबंधन बेहद मजबूत है, जो आगे भी जारी रहेगा। विपक्षी दल तो सरकार बनने पर कहने लगे थे कि यह गठबंधन तीन महीने तक चलेगा फिर छह महीने कहा गया लेकिन पौने चार साल से प्रदेश में गठबंधन की सरकार मजबूती से चल रही है। विपक्षी दलों ने गठबंधन को तोडऩे की हर संभव कोशिश की लेकिन यह चट्टान की तरह मजबूत है।
दुष्यंत चौटाला गुरुवार को यमुनानगर जिले के रादौर विधानसभा क्षेत्र के जाटनगर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टूटी सडक़ों की जल्द मरम्मत कराई जाएगी। इसके लिए प्लान तैयार कर लिया गया है, जिसके तहत सभी क्षतिग्रस्त सडक़ों पर जल्द टेंडर कर काम लगा दिया जाएगा। वहीं नूंह में दंगा करने वाले लोगों पर सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस मामले में शामिल कुछ लोगों को पुलिस ने राजस्थान से भी गिरफ्तार किया है।