ओवैसी की बिहार की जनता को नसीहत, कहा- गालियां सिर्फ हमें मिलती हैं
नई दिल्ली। बिहार में सत्ता में परिवर्तन को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सेक्यूलरिज्म के चौधरियों ने बीजेपी को दो बार जितवा दिया, लेकिन गाली सिर्फ उनकी पार्टी को दी जाती हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ओवैसी ने कहा कि 2015 से कई ‘बुद्धिजीवियों’ और ‘नेताओं’ से मैं गालियां खा रहा हूं क्योंकि मैंने बिहार में महागठबंधन का साथ नहीं दिया। तब भी और 2022 में भी, मैंने कहा था की नीतीश कुमार बीजेपी में वापस जाएंगे, ये इन लोगों की सियासी समझ का साफ सबूत है कि ये हर बार गलत साबित हुए हैं। राज्य की जनता से अपील करते हुए एआईएमआईएम चीफ ने आगे कहा कि बिहार की अवाम को अब फैसला करना होगा, या तो आप अपनी सियासी आवाज मजबूत करिए, या फिर सियासी लाचारी को अपना मुकद्दर बना लीजिए। ख्वाब-ए-गफलत में रहना अब मुमकिन नहीं। ये सेकुलरिज्म के चौधरियों ने बीजेपी को दो बार जितवा दिया, लेकिन गाली एआईएमआईएम को ही पड़ती है।