नेपाल विमान हादसे में उत्तर प्रदेश के चार दोस्तों की दर्दनाक मौत
Four uttar Pradesh friends killed in Nepal plane crash
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। रविवार यानी 16 जनवरी को नेपाल में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, विमान में सभी यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है। बता दें इस इस हादसे में चार भारतियों ने भी अपनी जान गवा दी है। दरअसल नेपाल प्लेन हादसे में गाजीपुर के चार युवक जो नेपाल घूमने गए थे। ये चारों दोस्त उसी विमान में सवार थे जो हादसे का शिकार हुआ है। घटना का पता चलने के बाद अब गाजीपुर में मातम का माहौल बना हुआ है। चार दोस्तों की दर्दनाक मौत से उनके रिश्तेदार सदमे में हैं।
इस हादसे में सोनू जायसवाल के साथ ही विशाल शर्मा अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा ने जान गंवाई है। चारों की उम्र 23 से 28 साल के बीच थी. आइए जानते हैं चार दोस्तों की कहानी नेपाल के पोखरा में हुए प्लेन हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में चार युवक, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले हैं. चारों नेपाल घूमने गए थे. इनमें से ही सोनू जायसवाल ने प्लेन हादसे से चंद सेकंड पहले लाइव वीडियो बनाना शुरू किया था, जो प्लेन हादसे के बाद भी जारी रहा. यानी सोनू के लाइव वीडियो में ही पूरा प्लेन हादसा कैद हो गया. पोखरा प्लेन हादसे के बाद गाजीपुर में मातम का माहौल है. चार दोस्तों की दर्दनाक मौत से हर कोई अचंभित है. इस हादसे में सोनू जायसवाल के साथ ही विशाल शर्मा अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा ने जान गंवाई है. चारों की उम्र 23 से 28 साल के बीच थी. चारों का शव आज गाजीपुर पहुंचेगा, जहां अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई है।