पाक जिम्मेदारी से आतंकवाद पर करे प्रहार
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले-भारत गरिमा की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
टोक्यो (जापान)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7 समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन और क्वाड समूह के नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए शुक्रवार को हिरोशिमा पहुंचे। यहां उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत, पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध चाहता है, लेकिन इसके लिए पाक को आतंकवाद से मुक्त अनुकूल वातावरण बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे।
जापान के सामाचार पत्र के साथ एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंध चाहता है। इसके लिए आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त एक अनुकूल वातावरण बनाना आवश्यक है। यह पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि इस संबंध में जरूरी कदम उठाए जाएं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत लगातार सीमा पार आतंकवाद को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करता रहा है। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया है कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकते।
निक्केई एशिया के साथ एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने भारत और चीन संबंधों से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांती जरूरी है। भारत-चीन संबंधों का भविष्य आपसी सम्मान, संवेदनशीलता और आपसी हितों पर ही आधारित हो सकता है।
हमेशा से शांति के पक्ष में खड़ा है भारत
रूस-यूक्रेन संघर्ष में भारत की भूमिका के सवाल पर, पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन विवाद पर उनके देश की स्थिति स्पष्ट और अटूट है। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से शांति के पक्ष में खड़ा है और दृढ़ता से खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि हम उन लोगों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अपनी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हम रूस और यूक्रेन दोनों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।