पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए किया टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी हुए बाहर
4PM न्यूज़ नेटवर्क: पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बुधवार (4 दिसंबर) को वनडे, T20 और टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम की कमान शान मसूद के हाथ में होगी। वहीं वनडे और T20 की कप्तानी मोहम्मद रिजवान करेंगे। आपको बता दें कि टीम के ऐलान में PCB के लिए 7 बड़े फैसलों की झलक देखने को मिली है। पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका दौरा 10 दिसंबर से शुरू होगा, जिस पर पहले T20 सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट की टीमों का ऐलान कर दिया है। इसमें 15-15 खिलाड़ियों का चयन किया है।
आपको बता दें कि पीसीबी ने तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए आखिरकार पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कुछ चौंकाने वाले फैसले भी देखने को मिले हैं। पाकिस्तानी टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की इस दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए घोषित स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। वहीं बाबर आजम जो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी 2 टेस्ट मैचों से बाहर थे उनकी टीम में वापसी देखने को मिली है।
पाकिस्तान के सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का ऐलान करते वक्त 7 बड़े फैसलों को अंजाम दिया है। ऐसे में उनका ये पहला बड़ा फैसला शाहीन अफरीदी को टेस्ट टीम से बाहर करने का रहा। हालांकि, टेस्ट के अलावा शाहीन को वनडे और T20 टीम में जगह मिली है।
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का स्क्वाड
- मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद,
- बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद साहिल खान,
- नसीम शाह, सईम अय्यूब, सलमान अली आगा, रॉयलन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम,
- तैयब शाह और उस्मान खान (विकेटकीपर)।
T20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का स्क्वाड
- मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद,
- बाबर आजम, हारिस रऊफ, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान,
- नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम,
- तैयब ताहिर और उस्मान खान (विकेटकीपर)।
पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वाड साउथ अफ्रीका दौरे के लिए
- शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक,
- बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा,
- मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सईम अयूब और सलमान अली आगा।
साउथ अफ्रीका में पाकिस्तान का कार्यक्रम
- साउथ अफ्रीका दौरे पर पाकिस्तान की टीम पहले 3 मैचों की T20 सीरीज खेलेगी जो कि 10 से 14 दिसंबर के बीच खेली जाएगी।
- वहीं 17 से 22 दिसंबर के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी।