त्रिवेणी एक्सप्रेस में धुआं देख यात्रियों में मचा हड़कंप  

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश के सोनभद्र जिले (Sonbhadra district) से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। सोनभद्र जिले के खैरही रेलवे स्टेशन के पास कर्मा थाना इलाके में मंगलवार (18 फरवरी) को डिलही के पास त्रिवेणी एक्सप्रेस (Triveni Express) में आग लग गई। वहीं ट्रेन में आग लगने के बाद उठता हुआ धुआं देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक सिंगरौली 15074 डाउन एक्सप्रेस खैरही रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी कि उस दौरान चालक के पहिये से धुंआ देख कर ट्रेन रोक दिया गया। ऐसे में यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई जिसकी वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालंकि ड्राईवर की सूझबूझ से सही समय पर आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं।

 

Related Articles

Back to top button