पीएम के पास है केवलकांग्रेस बदनाम योजना: जयराम रमेश

  • रास में मोदी के भाषण पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
  • कांग्रेस सांसद बोले – 90 मिनट झूठ की गंगा बहाते रहे मोदी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर एकबार फिर जमकर निशाना है। पार्टी ने कहा कि राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ की नदी बहाई और इतिहास को तोड़-मरोड़ दिया, लेकिन लोगों के वास्तविक मुद्दों पर बात नहीं की। मोदी ने कांग्रेस पर वोट पाने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रही है।
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि 90 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री इतिहास तोड़ मरोड़ योजना और प्रधानमंत्री कांग्रेस बदनाम योजना के अलावा कुछ नहीं था। ये एकोलिस्टिक भाषण था। प्रधानमंत्री 90 मिनट झूठ की गंगा बहाते रहे। जयराम रमेश ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री की ध्यान भटकाने, विकृत करने और बदनाम करने की क्षमता सचमुच चौंका देने वाली है। आज राज्यसभा में उनका 90 मिनट का भाषण झूठ और आधे सच से भरा था। जवाहरलाल नेहरू के प्रति उनका पैथोलॉजिकल जुनून पूरे प्रदर्शन पर था। यह उनके पद के लिए अयोग्य प्रदर्शन था।

राजस्थान में जाति देखकर हो रहे ट्रांसफर: मुकेश

जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र में कांग्रेस जबरदस्त तरीके से सरकार पर हमले बोल रही है। कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर ने राज्यपाल अभिभाषण पर बहस के दौरान सरकार पर आरोप लगाए कि कर्मचारियों के तबादले जाति देखकर किए जा रहे हैं। भाकर के आरोपों पर सदन में माहौल गरमाता नजर आया। उन्होंने सरकार की तबादला नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कहा कि जाट अफसरों और कर्मचारियों की जाति देखकर तबादले किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सारे दफ्तर आपने ठेके पर दे दिए हैं। इसी तरह चलता रहा है तो जनता आप लोगों को गांवों में घुसने नहीं देगी। मंत्री अविनाश गहलोत ने भाकर के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, यह मुकेश भाकर की गलती नहीं है, बल्कि उनकी पार्टी की संस्कृति ही जातिवाद का जहर घोलने की है।

अपनी कमियों को छूपाने के लिए कांग्रेस का नाम लेतें हैं पीएम : ब्रिटास

सीपीआई-सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा कि यह निराशाजनक है कि पीएम आपातकाल का सहारा लेते रहे, उन्हें आपातकाल के बारे में बोलते हुए लगभग 10 साल हो गए हैं। मुझे नहीं लगता कि पीएम को अपनी सरकार की कमियों के लिए कांग्रेस सरकार की विफलताओं का बहाना लेना चाहिए।

तबादलों की निष्पक्ष जांच हो : टीकाराम जूली

वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने तबादलों की लिस्ट की निष्पक्ष जांच की मांग की। मामले पर हस्तक्षेप करते हुए संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम ने कहा कि कांग्रेस को मुख्यमंत्री पर सीधा निशाना साधने से बचना चाहिए। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि जब भाजपा खुद आरोप लगाती है, तो कांग्रेस को सवाल उठाने से क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने मांग की कि तबादलों की लिस्ट की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी ने सरकार पर रिवेंज पॉलिटिक्स का आरोप लगाते हुए कहा कि झुंझुनू के कर्मचारियों को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर दूरदराज के इलाकों में भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button