पीएम मोदी ने अपने भाषण में दी गालियां: अरविंद केजरीवाल

4PM न्यूज नेटवर्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। तमाम राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार (3 जनवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। वहीं इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों द्वारा प्रचंड बहुमत से मिली सरकार को पीएम मोदी ने गाली देने का काम किया है। पीएम मोदी ने 43 मिनट के भाषण में 39 मिनट दिल्ली के लोगों को और दिल्ली के लोगों की ओर से चुनी गई सरकार को गालियां दीं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा के पास न कोई चेहरा है और न ही एजेंडा है। अगर पांच हजार मोहल्ला क्लिनिक बनवाए होते तो आम आदमी पार्टी को कोई नहीं पूछता।

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला हमला

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आज पीएम मोदी दिल्ली आये थे, 43 मिनट का भाषण दिया जिसमें ज्यादा वक्त तक हमें ओर दिल्ली वालों को गाली देते रहे। 2015 में दिल्ली के लोगों ने दो सरकारें चुनी थी। कुछ मुद्दे एक सरकार के अधीन आते है कुछ दूसरी सरकार के, केंद्र में बीजेपी और दिल्ली में आप की सरकार बनी। 10 साल में हमनें इतने काम किए कि बताने में कई घंटे लग जाएंगे, लेकिन जो भाजपा की सरकार चुनी थी उसने एक भी ऐसा काम नहीं किया जो अपने 43 मिनट के भाषण में गिना सकते, इसले आज दिल्ली वालों को सिर्फ गाली देकर गए।उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले गरीबों के दुश्मन है। इन्होंने दिल्ली में झुग्गियां तोड़कर 2 लाख से ज्यादा लोगों को बेघर कर दिया गया।

केजरीवाल ने कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं, बीजेपी में आई हुई है। बीजेपी में तीन तरह की आपदा आई हुई हैं। पहली आपदा- बीजेपी के पास दिल्ली में सीएम चेहरा नहीं है। दूसरी आपदा- बीजेपी के पास नैरेटिव नहीं है, उन्हें पता ही नहीं है कि चुनाव किस मुद्दे पर लड़ना है। तीसरी आपदा- बीजेपी के पास इस चुनाव के लिए कोई एजेंडा नहीं है।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की एक आपदा आई हुई है।
  • दिल्ली के अंदर खुलेआम गोलियां चल रही हैं, महिलाएं रो रही हैं और व्यापारी परेशान हैं।
  • लेकिन अमित शाह के कान तक आवाज नहीं पहुंच रही है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=HcLcIdqQVKA

Related Articles

Back to top button