मशहूर मलयालम लेखक एमटी वासुदेवन नायर का निधन, PM मोदी ने जताया दुःख
प्रधानमंत्री ने वासुदेवन नायर के निधन पर जताया दुःख
इसके अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एमटी वासुदेवन नायर की मौत पर सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया है।उन्होंने लिखा कि ‘‘मानवीय भावनाओं में गहराई तक उतरने वाली उनकी कृतियों ने पीढ़ियों को आकार दिया है तथा वे आगे भी कई लोगों को प्रेरित करती रहेंगी। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।’’
बताया जा रहा है कि बीमारी के कारण उनका एक महीने से अधिक समय से इलाज किया जा रहा था। उन्हें 16 दिसंबर को सांस संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका बुधवार रात 10 बजे यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।आपको बता दें कि साहित्य में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए एमटी को 1995 में भारत के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान ज्ञानपीठ से सम्मानित किया गया था। पद्म भूषण से सम्मानित एमटी मलयालम साहित्य और सिनेमा में एक प्रमुख व्यक्ति थे।