12 बजे तक की बड़ी खबरें
1 विधानसभा चुनाव में काफी खराब प्रदर्शन के बाद शरद पवार की एनसीपी-एसपी बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। दरअसल महाराष्ट्र के सीनियर नेता शरद पवार अपनी पार्टी में बड़े बदलाव की प्लानिंग कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव के बाद एनसीपी शरदचंद्र पवार की पार्टी में कई पदों पर बड़े बदलाव की स्थिति बन रही है. बताया जा रहा है कि 8 और 9 जनवरी को मुंबई में NCP शरद पवार गुट की मैराथन बैठक होने वाली है.
2 अल्लू अर्जुन गिरफ्तारी मामले में फिल्म निर्माता दिल राजू ने कहा कि पूरी तेलंगाना फिल्म इंडस्ट्री आज मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात करेगी। रेड्डी ने कहा कि कि मैं तेलंगाना फिल्म विकास निगम और सरकार के बीच सेतु का काम करूंगा। हैदराबाद में मौजूद हर व्यक्ति इसमें शामिल होगा। बता दें कि स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ से कई लोग घायल हो गए थे।
3 दिल्ली विधानसभा चुनाव को सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से किए अपने वादों को पूरा नहीं किया है और अब वह उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
4 भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में सीबीआई चंडीगढ़ की टीम ने शिमला के स्ट्रॉबेरी हिल्स स्थित ईडी के कार्यालय में छापा मारा। सीबीआई की दबिश से पहले ही रिश्वत का आरोपी ईडी का डिप्टी डायरेक्टर एक बिचौलिए के साथ फरार हो गया। डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय को घंटों खंगालने के बाद सीबीआई ने कई फाइलें और अन्य दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध वसूली की रकम भी साथ ले गए हैं।
5 अपनी मांगों को लेकर BPSC अभ्यर्थियों जुटे हुए हैं। वहीं इसी बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पटना के गर्दनीबाग में 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि ये गाली और लाठी भूलना नहीं है. एसपी-डीएसपी बने तब इन लाठी-ठाठी वालों को याद रखना.
6 भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा, “राहुल गांधी की कांग्रेस महात्मा गांधी और उनके आदर्शों की पूर्ण विरोधी है। कांग्रेस का यह बेलगावी सत्र महात्मा का एक बड़ा उपहास है… अगर गांधीजी जीवित होते और पापों के गवाह होते कांग्रेस के लिए, वह सत्याग्रह पर चले जाते और आमरण अनशन कर लेते।
7 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश का सियासी पारा हाई चलर है है। वहीं इसी बीच राजनेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं। ऐसे में भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने निशाना साधा है. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “आज अरविंद केजरीवाल ने मुझे देशद्रोही बोलकर पूरी जाट कौम को देशद्रोही बोला है. मेरे परिवार के लोगों ने देश के लिए जंग लड़ी है. मेरे पिता डॉ. साहिब सिंह हमेशा लोगों की मदद करते रहे. मैं भी तो लोगों की सहायता कर रहा हूं. दिल्ली देहात कभी केजरीवाल को माफ नहीं करेगा.”
8 खनौरी बॉर्डर पर 30 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा कैबिनेट के अन्य आठ मंत्रियों के साथ पहुंचे। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने डल्लेवाल से कहा कि उनकी यह लड़ाई पूरे देश के किसानों की है। पंजाब सरकार व हर एक पंजाबी इस आंदोलन में उनके साथ है।
9 केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी की घड़ोली से निगम पार्षद प्रियंका गौतम अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुईं। साथ ही दक्षिण दिल्ली से पूर्व पार्षद धर्मवीर सिंह ने भाजपा में वापसी की। इनके अलावा आम आदमी पार्टी की कोंडली विधानसभा की उपाध्यक्ष मालती गौतम, जसपाल, अंबेडकर भवन समिति के अध्यक्ष प्रभुदयाल समेत कई नेता भाजपा में शामिल हुए।
10 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि झारखंड में जल्द ही जातिगत जनगणना होगी जिससे जाति प्रमाण पत्र बनने और नौकरी पाने में मदद मिलेगी। श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं उद्योग मंत्री संजय यादव ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति भी बनाई जा रही है जिससे विदेशी उद्यमी आएंगे और लोगों को रोजगार मिलेगा।