पीएम मोदी ने प्रयागराज में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हिस्सा लिया
PM Modi participates in women empowerment conference in Prayagraj
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज पहुंच, यहां महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए उन्होंने अपनी सरकार के कामकाज गिनाए और विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि यूपी में विकास के लिए, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है, पीएम ने आगे कहा कि अब यूपी के विकास की धारा किसी के रोकने से नहीं रुकेगी।
प्रधानमंत्री ने संसद में लाए गए उस बिल का भी जिक्र किया, जिसके पास होने पर लड़कियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 की जाएगी। प्रधानमंत्री ने शादी के लिए लड़कियों की उम्र बढ़ाने वाले बिल पर कहा, बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है। देश ये फैसला बेटियों के लिए कर रहा है लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है ये सब देख रहे हैं।
कार्यक्रम में मोदी ने स्वयं सहायता समूह की 1 लाख 60 हजार सदस्यों के खाते में 1 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट फंड ट्रांसफर किया। इसके अलावा पीएम ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंग्ला योजना के 1 लाख 1 हजार लाभार्थियों के खाते में 20 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की।